BREAKING

Jaunpur News: बदमाशों ने युवक को मारी गोली

वारदात से इलाके में दहशत, बीएचयू ट्राम सेंटर रेफर

अच्छे लाल यादव  @ नया सवेरा 

थानगद्दी, जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र में सोमवार को बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को दौड़ाकर गोली मार दी। भीतरी रतनपुर मार्ग स्थित महुली  गांव में  दोपहर करीब एक बजे हुई इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। 

फायरिंग में 21 वर्षीय विशाल यादव पुत्र सिपाही यादव, निवासी ग्राम उमरवार थाना चंदवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली लगते ही विशाल सड़क पर गिर पड़ा और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही परिजन उसे तत्काल निजी वाहन से  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल विशाल का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अधिवक्ता संघ चुनाव में 335 मतदाता करेंगे मतदान

परिजनों के मुताबिक विशाल के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली मारी गई है। घायल के बड़े पिता विजय यादव ने आरोप लगाया कि ग्राम बेहड़ा थाना केराकत निवासी राज सिंह पुत्र प्रदीप सिंह ने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि दोनों हमलावर सफेद रंग की बुलेट मोटरसाइकिल से  रतनूपुर बाजार की तरफ से आए थे और वारदात को अंजाम देकर रतनूपुर बाजार की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने गोली चलने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना से आमजन में भय व्याप्त है और लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। दिनदहाड़े हुई गोली की दुस्साहसिक घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश है।

वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें