BREAKING

Jaunpur News: अधिवक्ता संघ चुनाव में 335 मतदाता करेंगे मतदान

आपत्तियों के निस्तारण के बाद वैध मतदाता सूची हुई जारी

राेहित शुक्ला @ नया सवेरा 

मछलीशहर, जौनपुर। अधिवक्ता भवन में सोमवार को अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए मतदाता सूची की आपत्तियों का  निस्तारण किया गया। आपत्ति निस्तारण के बाद 335 की मतदाता सूची प्रकाशित की गई है। प्रकाशित वैध मतदाताओ की सूची के अनुसार चुनाव कराया जाएगा। एल्डर्स कमेटी/चुनाव कमेटी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में समिति द्वारा आपत्तियों के निस्तारण किया गया। आपत्ति निस्तारण के बाद चार आजीवन सदस्यों सहित कुल 335 मतदाताओं की सूची जारी की गई।अधिवक्ता संघ चुनाव में उक्त लोग मतदान करेंगे।23 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।इसके बाद 24 एवं 26 दिसंबर को पर्चा दाखिला किया जाएगा ।30 दिसंबर को जांच और नाम वापसी होगी।8 जनवरी को मतदान और 9 जनवरी को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है। समिति के सदस्यों अशोक कुमार श्रीवास्तव,ब्रह्मदेव शुक्ला ,यज्ञ नारायण सिंह,दयानाथ पटेल की उपस्थिति में हुई बैठक में सर्व सम्मति से उक्त  निर्णय लिया गया।  चुनाव तिथियों की घोषणा होते ही भावी प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने और संपर्क अभियान में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने 5 साल से लंबित वरासत दर्ज करा फरियादी कोतत्काल दिलाया खतौनी

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें