Jaunpur News: दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मामला दर्ज, पति सहित ससुरालीजन नामजद
चेतन सिंह @ नया सवेरा
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दतांव गांव में विवाहिता के साथ दहेज उत्पीड़न, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने पति सहित ससुराली पक्ष के कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता दर्शना देवी पत्नी राजन गौतम ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। पहले एचएफ डीलक्स और बाद में अपाची मोटरसाइकिल की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर आए दिन मारपीट की जाती थी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बदमाशों ने युवक को मारी गोली
आरोप है कि बीते शुक्रवार को गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से पिटाई की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। सूचना पर 112 पुलिस पहुंची, जिसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पति राजन गौतम, ससुर लालजी गौतम, जेठ पंधारी गौतम व छोटेलाल गौतम, तथा जेठानी राजकुमारी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 85, 115(2), 352, 351(3) एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |

