Jaunpur News: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ बैठक संपन्न
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गई तथा उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से फीडबैक भी प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में ए0एस0डी0 डिस्क्रिपेंसी बहुत कम है निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाना अत्यंत आवश्यक है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: धान कूटने वाली मशीन में फंसने से बालक की दुखद मौत
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2025 निर्धारित है, अतः इस अवधि में शेष सभी अवशेष कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने नो मैपिंग की स्थिति के संबंध में जानकारी देते हुए सभी इआरओ को निर्देशित किया कि दस प्रतिशत से कम पर इसे ले आए, उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने स्तर से भी आमजन को जागरूक करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रह जाए।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, बीजेपी से यादवेंद्र मिश्रा, सुदर्शन सिंह, स्कंद पटेल, कांग्रेस से राकेश सिंह डब्बू, मोहम्मद आरिफ खान, शाहनवाज, बसपा से चंद्रेज़ भारती, विनय राव, सपा से श्यामबहादुर, हीरालाल विश्वकर्मा, अपना दल एस से जयप्रकाश पटेल, लालबहादुर पटेल सीपीआई एम से के. एस. रघुवंशी, सहित अन्य सम्मानित प्रतिनिधि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |

%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745.jpg)
