Jaunpur News: सिझवारा राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता
गाजीपुर ने गोरखपुर को 3- 0 से किया परास्त
खिलाड़ियों के परिचय व राष्ट्रगान के साथ मैच को कराया गया प्रारंभ
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइल मुकाबला आज
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिझवारा ग्राम के ऐतिहासिक मैदान पर राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही प्रतियोगिता के चौथे दिन गोरखपुर बनाम गाजीपुर के बीच मैच खेला गया।प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे आरपीडी नर्सिंग होम के प्रबंधक डॉ नवीन कुमार यादव व अनिल विश्वकर्मा व प्रमोद कुमार यादव संयुक्त रूप से खिलाड़ियों के परिचय किया तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ खेल को प्रारंभ कराया गया।मैच के पहले हाफ में मैदान में उतरी दोनों टीमें एक दूसरे पर हावी दिखी।
मगर दोनों टीम के गोलकीपर के मुस्तैदी के आगे टीम का कोई भी खिलाड़ी गोल दागने में असफल रहा और पहले हाफ का खेल समाप्त हो गया। मैच के दूसरे हाफ में आक्रामक तेवर के साथ उतरी गाजीपुर की टीम के दस नंबर के खिलाड़ी ने मैच के दशवे मिनट में शानदार गोल दाग मैच में ऊर्जा से भर दिया।गोरखपुर की टीम मैच में वापसी करने का प्रयास कर रही थी कि एक बार फिर गाजीपुर टीम के दस नंबर के खिलाड़ी ने मैच के सोलहवें मिनट में गोल दाग दिया।मैच के आखिर मिनट तक गोरखपुर की टीम गोल दागने में असफल रही और गाजीपुर की टीम ने गोरखपुर को 3- 1से परास्त कर दिया।मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले गाजीपुर की टीम के दस नंबर के खिलाड़ी सरफराज हविस को लक्ष्मी बिल्डिंग मैटेरियल एवं हार्डवेयर की तरफ से मैन ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रदुम्न यादव,लव सोनकर व मनीष निषाद रहे।
मंच पर सुनील कनौजिया,प्यारेलाल,जियालाल,बसंत कुमार,उमेश कुमार,कायम खान,रूपेश शर्मा,पारसनाथ,नवनीत यादव व मीडिया प्रभारी वेदप्रिय साहू(विशाल) समेत आदि लोग मौजूद रहे।ऐतिहासिक मैदान फुटबॉल प्रेमियों से खचाखच भरा रहा समय समय पर खिलाड़ियों का दर्शकों द्वारा उत्साहवर्धन करते हुए देखा गया।क्लब के कोषाध्यक्ष संतराम निषाद ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच गाजीपुर बनाम खैराबाद के बीच खेला जायेगा इस आशय की जानकारी एकेडमी के संचालक व कॉमेंटेटर वीरेंद्र कुमार उर्फ बीरू यादव ने दी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ बैठक संपन्न



