BREAKING

Jaunpur News: पुलिस महकमे में हुआ बड़ा फेरबदल

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें 13 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया है। आदेश के अनुसार प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर रहे निरीक्षक जय प्रकाश यादव को बरसठी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसंपर्क अधिकारी रहे उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार तिवारी को मुंगराबादशाहपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।

इसी क्रम में स्वाट टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय राय को खुटहन का थानाध्यक्ष तथा गामा टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक तरुण श्रीवास्तव को महराजगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है। बरसठी के प्रभारी निरीक्षक रहे निरीक्षक देवानंद रजक को अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: किसान खाद के लिए भटक रहे, सीएम माफियाओं को बचाने में व्यस्त : आजम खान

उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम से थानाध्यक्ष मीरगंज बनाए गए हैं।वहीं महराजगंज के थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक अमित कुमार पांडेय को स्वाट टीम का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पवारा के थानाध्यक्ष रहे उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह को प्रभारी गामा टीम की जिम्मेदारी दी गई है। उप निरीक्षक अनिल कुमार को एसओजी से पवारा थानाध्यक्ष बनाया गया है।

विनोद कुमार अंचल थाना अध्यक्ष मीरगंज और चंदन कुमार राय को बाह्य जनपद स्थानांतरण किया गया है। इसके अलावा प्रभारी चौकी बरामनपुर चंदवक विनोद कुमार चतुर्वेदी को मछलीशहर थाना क्षेत्र के कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया गया है जबकि मछलीशहर के कस्बा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक होरिल यादव को चंदवक के बरामनपुर चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें