BREAKING

Jaunpur News: किसान खाद के लिए भटक रहे, सीएम माफियाओं को बचाने में व्यस्त : आजम खान

जिले में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आजम खान

मुख्यमंत्री नीतीश पर साधा निशाना, बोले महिलाओं से मांगें माफ़ी

श्याम चंद्र यादव  @ नया सवेरा 

खेतासराय, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आज़म खान ने कहा कि प्रदेश में किसान खाद के लिए भटक रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोडीन सिंडिकेट में माफियाओं को बचाने में लगे हुए हैं। लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, बोलने तक नहीं दिया जा रहा है। सूबे में वन डिस्टिक, वन माफ़िया का राज चल रहा है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पहली बार अपमान नहीं है, वह कई बार सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं का अपमान कर चुके हैं। वह रविवार को खेतासराय के मझौरा में एक निजी कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक वरिष्ठ और अनुभवी मुख्यमंत्री हैं, उनसे इस तरह के आचरण की कतई उम्मीद नहीं की जा सकती।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सिंचाई कर रहे मजदूर की ठंड से मौत

प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोडीन सिरप प्रकरण में सरकार लीपापोती कर रही है। आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफियाओं को बचाने में जुटे हैं। किसान परेशान हैं, समय से खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है, नहरें सूखी पड़ी हैं और किसानों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) केवल कागजों तक सीमित रह गया है। आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के सवाल पर कहा कि किसी को भी प्रदेश में बोलने की आज़ादी नही है। मीडिया तक को पुलिस के बल पर किनारे कर दिया जाता है। इस अवसर पर सरफ़राज़ खान चैयरमैन प्रतिनिधि, बाबर सिद्दीकी, फिरोज़ खान, जमाल हाशमी समेत अन्य रहे।

विज्ञापन



कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें