Jaunpur News: चाइनीज मांझा के खिलाफ अभियान जारी, 3 गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रभारी निरीक्षक सिकरारा के नेतृत्व में उ0नि0 कमलेश कुमार तिवारी मय हमराही द्वारा ग्राम पुरानी सिकरारा में प्रतिबन्धित मांझा की बिक्री की सूचना पर अभियुक्त जितेन्द्र कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 नन्दलाल निवासी ग्राम ताहिरपुर थाना सिकरारा जौनपुर के कब्जे से प्रतिबन्धित मांझा भिन्न भिन्न रंग में 01.195 (एक किलो एक सौ पनचानवे ग्राम) बरामद करते हुए अभियुक्त को समय 20.30 बजे दिनांक 20.12.2025 को गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त मोहर्रम अली पुत्र स्व0 रोजन अली निवासी ग्राम मेहदी थाना सिकरारा जौनपुर के कब्जे से प्रतिबन्धित मांझा 645 ग्राम बरामद करते हुए अभियुक्त को समय 20.45 बजे दिनांक 20.12.2025 को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 450/25 धारा 223बी,293,125 बीएनएस व धारा 5 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त गण के विरूद्ध अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: किसान खाद के लिए भटक रहे, सीएम माफियाओं को बचाने में व्यस्त : आजम खान
प्रतिबन्धित मांझा की बिक्री करने वाले 01 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर के कुशल नेतृत्व में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम दिनांक 21/12/2025 को रवाना होकर शिकारपुर बाजार मे मामूर थी कि जरिए मुखविर खास सुचना मिली कि चम्बल तारा मे एक व्यक्ति अपनी पतंग की दूकान पर प्रतिबंधित चाइनिज मांझा बेच रहा है इस सूचना पर विश्वास कर सरायख्वाजा पुलिस टीम मुखबीर के बताये हुए दुकान पर पहुंची तो दूकानदार अचानक पुलिस वालो को देखकर दुकान से भागना चाहा जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया. पकडे गये दुकानदार से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अमित श्रीवास्तव पुत्र स्व0 राममोहन लाल निवासी ग्राम हरदीपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर उम्र करीब 45 वर्ष बताया भागने के सम्बन्ध में कडाई से पुछने पर बताया कि साहब मै पतंग बेचता हूँ तथा विक्री बढाने के लिए चाईनिज माझा भी बेचता हूँ इस लिए डर कर भाग रहा था साहब माफ कर दिजिए अब ऐसी गलती नही करूगां दूकान पर रखा दफ्ती के गत्ते नुमा डब्बे को चेक किया गया तो गत्ते के डब्बे से 24 रोल चाइनिज मांझा व 14 अदद चाईनिज परेता बरामद हुआ जो मानव जिवन व पर्यावरण के लिए खतरनाक व हानिकारक है तथा धारा 223B,293,125 BNS व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम का अपराध है अमित श्रीवास्तव उपरोक्त को उसके किये जुर्म धारा से अवगत कराते हुए समय करीब 14.10 बजे पुलिस हिरासत में लेकर उक्त के क्रम में थाना सरायख्वाजा पर मु0अ0सं0 734/25 धारा 223(B),293,125 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम-1986 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
![]() |
| विज्ञापन |

