BREAKING

Jaunpur News: उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल महरूपुर में नवरंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन

विविधताओं का देश है भारत : इं. शिवेंद्र प्रताप सिंह

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल महरूपुर में नवरंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों ने कार्यक्रम में उत्साहपवूक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। नवरंग के अन्तर्गत भारत के विभिन्न राज्यों लद्दाख (यूटी), जम्मू एण्ड कश्मीर (यूटी), पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, ओड़ीसा, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, बिहार तथा उत्तर प्रदेश समेत 20 राज्यों की वेशभूषा, खान-पान, रहन-सहन, संस्कृति एवं जैविक विभिधताओं को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: झाड़ियों में मिला अधेड़ का शव, दुर्घटना की आशंका

विद्यालय के प्रबंधक इं. शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है। हमारे देश के लिए एक कहावत चरितार्थ है कि कोस-कोस पर पानी बदले और 4 कोस पर वाणी...। 

कहने का तात्पर्य है कि इतना अंतर होने के बाद भी भारत की संस्कृति का आज भी कोई तोड़ नहीं है। भारतीय संस्कृति को विदेश की धरती पर भी सम्मान मिलता है। न जाने कितने विदेशी आज हमारे पड़ोसी जनपद वाराणसी में आकर सनातनी हो जा रहे है। मथुरा, वृंदावन, अयोध्या समेत कई पवित्र स्थलों पर विदेशियों की भरमार है जो हमारी संस्कृति को अपना रहे हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. ब्रूनो डोमिनिक नजारेथ, उपप्रधानाचार्य कृष्णा यादव मौजूद रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे। प्रतियोगिता में मुख्य संयोजिका अनुमेहा जी की अहम भूमिका थी और साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।






एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें