BREAKING

Jaunpur News: आनलाइन उपस्थित के खिलाफ सचिव हो रहे लामबंद


मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नामित सौंपा दस सूत्रीय मांग पत्र

 शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा

खुटहन, जौनपुर। आनलाइन उपस्थित के विरोध में ग्राम पंचायत और ग्राम विकास सचिव लामबंद हो रहे हैं। शुक्रवार को सचिवों ने ब्लाक मुख्यालय पर संयुक्त रूप से इस प्रणाली को लागू किए जाने को अनुचित बताते हुए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को नामित दस सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: उमानाथ सिंह हायर सेकेण्डरी स्कूल महरूपुर में नवरंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन

ज्ञापन में विरोध दर्ज कराते हुए कहा गया है कि आनलाइन व्यवस्था सिर्फ कार्यालय आधारित होनी चाहिए। सचिवों का कार्य फील्ड का है। वे गांव गांव घूमकर काम करते हैं। एक सचिव को पांच से दस गांवों की जिम्मेदारी मिली है। ऐसी परिस्थिति में वे कहां से आनलाइन उपस्थित दर्ज करा पायेंगे। इसके अलावा उन्हें कोई सरकारी मोबाइल, सीयूजी नंबर व वाहन नहीं मिला है। निजी मोबाइल से डाटा चोरी होना भी संभावित है। इस लिए आनलाइन व्यवस्था सचिवों पर जबरन थोपे जाने से गांवों के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी। इस मौके पर कृष्ण कुमार यादव,प्रदीप कुमार शर्मा, उमेश यादव, अशोक कुमार,दीपक पाल, अखिलेश वर्मा,आलोक कुमार,सिम्मी सिंह,अजय मिश्रा,नेहा, प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे।


Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें