Jaunpur News: 25 दिसंबर से जनपद स्तरीय टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ
गंगेश बहादुर सिंह @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। विकासखंड के चर्चित ग्राम सभा अचकारी में एपीएल सीजन 2 का शुभारंभ तारीख 25 दिसंबर से हो रहा है जिसका आयोजन डॉक्टर उत्कर्ष द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है जो कि पेशे से सर्जन है। इस आयोजन में सूरत टाइटंस गुजरात चंडीगढ़ टाइगर टास्क अकादमी लखनऊ जैसी बहुचर्चित टीम शामिल हो रही हैं इस टूर्नामेंट का शुभारंभ डॉ अरुण कुमार द्विवेदी प्रोफेसर (बी एच यू) द्वारा तथा समापन श्रीमती सीमा द्विवेदी राज्य सभा सांसद करेंगी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एसपी के आदेश पर मारपीट व गहना छिनैती का केस दर्ज
इस टूर्नामेंट में डी आर एस सिस्टम जैसी उच्च तकनीकियों का उपयोग से युवा क्रिकेटरों मैं उत्साह देखा जा रहा है इस क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रमुख सहयोग आशीष मिश्रा मिथुन मिश्रा पंकज द्विवेदी विजय द्वारा किया जा रहा है। और ग्राउंड की देखरेख संदीप मिश्रा नितिन अंकुर अतुल आशुतोष मिश्रा (सचिन), विष्णु, सागर मिश्रा द्वारा किया जा रहा है डॉक्टर उत्कर्ष ने बताया की समस्त ग्रामवासी इस टूर्नामेंट से अत्यंत उत्साहित हैं और समय दे रहे हैं तथा 25000 से अधिक दर्शकों का प्रतिदिन आगमन की संभावना जाहिर की तथा प्रेस वार्ता में पंकज द्विवेदी तथा मिथुन मिश्रा ने बताया कि इससे नए युवाओं को आगे खेलने के लिए भविष्य में नया प्लेटफार्म मिलेगा।

