Jaunpur News: एसपी के आदेश पर मारपीट व गहना छिनैती का केस दर्ज
शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा
खुटहन, जौनपुर। मेंढ़ा गांव में गत रविवार को भूमि विवाद को लेकर घर में घुसकर एक पक्ष को मारपीट कर घायल करने तथा महिला के गहने छीन लेने के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ कौश्तुभ के आदेश पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दिया है। गांव निवासी महेंद्र शर्मा की पत्नी प्रसूनलता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि गत 7 दिसंबर को उसके पति घर के बगल खेत में काम कर रहे थे। आरोप है कि तभी पड़ोसी श्यामलाल शर्मा, मनोज शर्मा, संजय शर्मा और एक अज्ञात व्यक्ति खेत में पहुंच मेरे पति को गाली गलौज देने लगे। वह भयभीत होकर अपने घर के भीतर भागे तो उक्त लोग घर में घुसकर उन्हें मारपीट कर घायल कर दिए। यह भी आरोप है कि बचाव को मैं गयी तो उक्त लोग मेरे गले से सोने की चेन और कान की बाली छीन लिए। जाते जाते आरोपितों ने पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया है।
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
