BREAKING

Jaunpur News: तेज रफ्तार बाइक स्कूल बस से टकराई, एक की भाई की मौत दूसरा गम्भीर

इजहार हुसैन @नया सवेरा 

जफराबाद, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार बाइक स्कूल बस से टकरा गयी। जिससे बाइक पर सवार दो भाइयों में एक की मौत हो गयी तथा बड़े भाई गम्भीररूप से घायल हो गया। फैजाबाद के पूराकलंदर क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी अरुण यादव 24 वर्ष अपने छोटे भाई सूरज यादव 17 वर्ष पुत्रगण गुलाब चंद यादव के साथ बाइक से किसी कार्य से वाराणसी जा रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी।उसी समय हौज टोलप्लाज़ा के पास स्थित शहर जाने वाले कटमार्ग पर एक स्कूल की बस घूमकर शहर की तरफ जा रही थी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 25 दिसंबर से जनपद स्तरीय टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ 

बस का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा अंदर हो चुका था।तभी अरुण यादव काफी तेज रफ्तार से आकर बस के टकरा गया। बाइक सहित दोनों भाई गिरकर बेहोश हो गए।लोगों ने तत्काल दोनों को हौज ट्रामा सेंटर पहुंचाया।वहां पर प्राथमिक उपचार शुरू होने तक पुलिस भी पहुच गयी।चिकित्सक ने दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। एस आई राजकुमार त्रिपाठी ने दोनो को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया। वहां पर सूरज यादव को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।वही अरुण की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने अरुण के फोन से ही परिजनों को सूचित किया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें