Jaunpur News: घने कोहरे और गलन के बीच स्कूल जाने की मजबूरी
![]() |
| घने कोहरे के बीच स्कूल जाते बच्चे |
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। मंगलवार की सुबह तहसील क्षेत्र में भीषण कोहरे के कारण ठंड और गलन रही। खराब मौसम के बीच बच्चे स्कूल गये। सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर रेंगते नजर आये। ऐसे बच्चे जो कोचिंग या ट्यूशन पढ़ने के लिए सुबह ही घरों से निकलते हैं। सड़कों पर दृश्यता कम होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूलों का समय न परिवर्तित होने के कारण छोटे बच्चों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल बस चलाने वाले विनय कुमार कहते हैं कि इस समय कोहरे के चलते दस से पंद्रह किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बस चलानी पड़ रही है।दूर - दूर से बच्चों को डोर टू डोर इकट्ठा करके समय से स्कूल पहुंचाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो गया। अभिभावक राघवेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह,रवि तिवारी,नागेन्द्र सिंह,नीरज सिंह आदि का कहना है कि ठंड को देखते हुए स्कूल के समय में परिवर्तन की जरूरत है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अधिवक्ताओं ने दी पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि, शोकसभा के बाद न्यायिक कार्य स्थगित
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news


