Jaunpur News: अधिवक्ताओं ने दी पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि, शोकसभा के बाद न्यायिक कार्य स्थगित
नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में पूर्व सांसद डा.राम विलास वेदांती को श्रद्धांजलि दी गई। मंगलवार को अधिवक्ता भवन में शोक सभा के बाद न्यायिक कार्य स्थगित किया गया। अधिवक्ता सभागार मे दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई और न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बालक की पिटाई के मामले में आरोपित पर केस
वक्ताओं ने कहा कि डा0राम विलास वेदांती के निधन को सम्पूर्ण भारत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।राम मंदिर आंदोलन में उनकी भूमिका को अहम बताया और रामभक्ति, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना को जन जन तक पहुंचाया। ईश्वर दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे। शोकसभा में अध्यक्ष हुबेदार पटेल, महामंत्री नंदलाल यादव, अशोक श्रीवास्तव, दयानाथ पटेल, यज्ञ नारायण सिंह, सुरेन्द्र मणि शुक्ला, जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रेम बिहारी यादव, आलोक विश्वकर्मा, बाबूराम सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
