BREAKING

Jaunpur News: डीटीएफ समिति की बैठक संपन्न

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की डीटीएफ समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा अवगत कराया गया कि निपुण आकलन परिणाम में जनपद जौनपुर ने प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने निर्देश दिए कि इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को निरंतर बनाए रखा जाए। बैठक में विद्यालयों में बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, अधिकारियों द्वारा किए जा रहे विद्यालय निरीक्षण सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए रजाई, गद्दा सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित रहे तथा मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता उच्च स्तर की हो। बच्चों को एमडीएम में हरी सब्जियों की अनिवार्य आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, जिससे उनके पोषण स्तर में सुधार हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, संबंधित एबीएसए सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें: डीएम

वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745
विज्ञापन


JAUNPUR FITNESS GYM 📍UTSAV MOTEL WAZIDPUR TIRAHA JAUNPUR ☎️ +91-9119844009, 9580485070
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें