Jaunpur News: सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें: डीएम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र के निर्देशानुसार जनपद जौनपुर में वर्ष 2026 के प्रथम छमाही (जनवरी से जून) के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन का विस्तृत कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। यह आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को तहसील स्तर पर सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि जनसामान्य की शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा सके।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 03 जनवरी 2026 को प्रथम शनिवार को तहसील शाहगंज में एडीएम (भू-राजस्व), केराकत में एडीएम (वि/रा0), सदर में जिलाधिकारी एवं मछलीशहर में सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा। इसी क्रम में 17 जनवरी 2026 को तृतीय शनिवार को बदलापुर में सीडीओ, केराकत में एडीएम (भू-राजस्व), सदर एडीएम (वि/रा0) एवं मड़ियाहूँ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसीलों में समाधान दिवस संपन्न कराया जाएगा। 07 फरवरी 2026 (प्रथम शनिवार) को शाहगंज सीडीओ, सदर एडीएम (भू-राजस्व), मड़ियाहूँ एडीएम (वि0/रा0) एवं मछलीशहर डीएम, 21 फरवरी 2026 (तृतीय शनिवार) को बदलापुर एडीएम (वि0/रा0), केराकत सीडीओ, मड़ियाहूँ ए0डी0एम0 (भू-राजस्व) एवं मछलीशहर ए0डी0एम0 (वि0/रा0) की अध्यक्षता में तहसीलों में आयोजन होगा।
मार्च 2026 में 07 मार्च (प्रथम शनिवार) को बदलापुर में ए0डी0एम0 (वि0/रा0), शाहगंज में जिलाधिकारी, सदर में सीडीओ एवं मछलीशहर ए0डी0एम0 (भू-राजस्व) तथा 21 मार्च (तृतीय शनिवार) को बदलापुर ए0डी0एम0 (भू-राजस्व), शाहगंज में एडीएम (वि0/रा0), केराकत में जिलाधिकारी एवं मड़ियाहूँ में सीडीओ की अध्यक्षता में तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा। अप्रैल 2026 में 04 अप्रैल (प्रथम शनिवार) को शाहगंज में एडीएम (भू-राजस्व), केराकत में एडीएम (वि0/रा0), सदर में डीएम एवं मछलीशहर में सीडीओ, जबकि 18 अप्रैल (तृतीय शनिवार) को बदलापुर में सीडीओ, केराकत में एडीएम (भू-राजस्व), सदर में एडीएम (वि0/रा0) एवं मड़ियाहूँ डीएम की अध्यक्षता में तहसीलों में कार्यक्रम प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मत्स्य विभाग में नवीन योजना एयरेशन सिस्टम हेतु आवेदन की तिथि बढ़ायी गयी
इसी प्रकार मई 2026 में 02 मई (प्रथम शनिवार) को शाहगंज में सीडीओ, सदर में एडीएम भ-राजस्व, मड़ियाहूँ में एडीएम वि/रा0 एवं मछलीशहर में डीएम तथा 16 मई (तृतीय शनिवार) को बदलापुर में जिलाधिकारी, केराकत में सीडीओ, मड़ियाहूँ में एडीएम भू0-राजस्व एवं मछलीशहर में एडीएम वि0/रा0 की अध्यक्षता में तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। जून 2026 में 06 जून (प्रथम शनिवार) को बदलापुर एडीएम वि0/रा0, शाहगंज में जिलाधिकारी, सदर में सीडीओ एवं मछलीशहर में एडीएम भू-राजस्व तथा 20 जून (तृतीय शनिवार) को बदलापुर एडीएम (भू-राजस्व), शाहगंज में एडीएम (वि0/रा0), केराकत में जिलाधिकारी एवं मड़ियाहूँ में सीडीओ की अध्यक्षता में तहसीलों में समाधान दिवस संपन्न कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा प्राप्त शिकायतों का तत्काल, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। यदि किसी कारणवश निर्धारित तिथि को सार्वजनिक अवकाश रहता है, तो सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अगले कार्य दिवस में किया जाएगा।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%209236196989,%209151640745.jpg)