BREAKING

Jaunpur News: वार रुम का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा तहसील केराकत के सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत बनाए गए वार रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने गणना प्रपत्रों के डिजीटाइजेशन की प्रगति के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में सभी कार्मिक समय से आवंटित कार्य पूर्ण करें।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है, कार्य ससमय सम्पादित किया जा सके इसके लिए तहसील केराकत के सभागार में भी शिफ्टवार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।  उन्होंने बताया कि पंचायत सहायक और बीएलओ के अतिरिक्त शिक्षकगण, लेखपाल, अमीन भी डिजिटाइजेशन के कार्य में लगाए गए हैं।

 जिला निवार्चन अधिकारी ने उपस्थित सुपरवाइजरों से डिजिटाइजेशन की जानकारी ली और सभी को समयबद्व रूप से कार्य करने और मैपिंग के पश्चात ही डिजीटाइजेशन के कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों की सराहना भी की। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने जो अवधि बढ़ाई है, उस अवधि में अच्छा कार्य करते हुए कार्य को ससमय संपादित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सभी को विस्तार से विशेष प्रगाढ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, सहित अन्य उपस्थित रहे।

Gahna Kothi Jaunpur | गहना कोठी जौनपुर
विज्ञापन


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें