Jaunpur News: काली पट्टी बांधकर सचिवों ने किया ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली का विरोध
शिव श्ंकर दूबे @ नया सवेरा
जौनपुर। ब्लॉक के सभी सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में काली पट्टी बांधकर अपना आक्रोश प्रकट किया। सचिवों का कहना है कि ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था व्यवहारिक नहीं है और इससे कार्यों के संचालन में अनावश्यक कठिनाइयाँ बढ़ रही हैं। उनका मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के कारण समय पर उपस्थिति दर्ज करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है, जिससे अनावश्यक दबाव और कार्य प्रभावित होने की संभावना बढ़ती है। विरोध प्रदर्शन के दौरान आयोजित बैठक में अजय मिश्रा, सिम्मी सिंह, प्रमोद यादव, अखिलेश वर्मा, कृष्ण कुमार यादव, विनय कुमार चौरसिया, मदन गोपाल, प्रदीप शर्मा, आलोक कुमार, लाल साहब यादव, उमेश यादव, अमित यादव आदि उपस्थित रहे। बैठक में सचिवों ने अपनी समस्याओं और मांगों को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह जमीनी वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुए इस व्यवस्था की समीक्षा करे। सचिवों ने स्पष्ट किया कि वे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन ऐसी तकनीकी व्यवस्था थोपना उचित नहीं है जो ग्रामीण हालातों के अनुकूल न हो। मांग की गई कि जब तक स्थायी समाधान नहीं निकलता, ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए।


