BREAKING

Jaunpur News: नकलविहीन परीक्षा के लिए सख्ती से लागू की जाएगी प्रवेश पर बायोमेट्रिक/फ्रिस्किंग प्रक्रिया

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी) परीक्षा 2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुयी।  बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में यह परीक्षा 06 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी। प्रथम पाली में 12 और द्वितीय पाली में 19 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में लगभग 14304 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।परीक्षा का समय प्रथम पाली प्रातः 9ः00 बजे से 11ः00 बजे तक, द्वितीय पाली अपराह्न 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा प्रारंभ होने से 45 मिनट पूर्व प्रवेश बंद हो जाएगा और डेढ़ घंटे पूर्व से प्रवेश प्रारंभ हो जायेगा। 

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर समयबद्धता का कड़ाई से पालन कराया जाए तथा प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित समयानुसार ही संचालित हो। परीक्षा के पारदर्शी संचालन हेतु प्रशासन द्वारा कुल 19 सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्व निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा परीक्षा के दौरान लगातार निगरानी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, पेयजल, शौचालय, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। प्रश्नपत्रों का सुरक्षित परिवहन एवं स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्था पूर्व निर्धारित मानकों के अनुरूप हो। लगभग एक हजार कक्ष निरीक्षको को टीडी इंटर कॉलेज में 03 दिसंबर 2025 को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नकलविहीन परीक्षा के लिए प्रवेश पर बायोमेट्रिक/फ्रिस्किंग प्रक्रिया सख्ती से लागू की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयवर चौहान, सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्राध्यक्ष, आयोग के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें