BREAKING

जौनपुर में तेजस टूडे का वैचारिक गोष्ठी एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद से प्रकाशित राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे का वैचारिक गोष्ठी एवं सम्मान समारोह के प्रधान कार्यालय पर सम्पन्न हुआ जहां तमाम अतिथियों के बीच पत्र परिवार के समस्त कलमकारों को सम्मानित किया गया। साथ हो उपस्थित तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये पत्र परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया।

इसके पहले समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, प्रबन्धक/विज्ञापन व्यवस्थापक शुभांशू जायसवाल डायरेक्टर आपकी उम्मीद, समाचार सम्पादक अंकित जायसवाल डायरेक्टर नया सबेरा डॉट काम एवं तेजस टूडे के जौनपुर ब्यूरो चीफ अजय पाण्डेय ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात प्रबन्धक श्री जायसवाल ने स्वागत भाषण किया जिसके बाद एक-एक करके समस्त कलमकारों ने मंच पर आकर अपना विचार व्यक्त करते हुये पत्र परिचार को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

इसके बाद अतिथि के रूप में उपस्थित पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ दीपक चिटकारिया के अलावा उपस्थित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये तेजस टूडे को और आगे ले जाने के लिये परिवार के सभी सदस्यों से अपील किया। तत्पश्चात तेजस परिवार जौनपुर के समस्त प्रतिनिधियों को मंचासीन अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुये भविष्य में और भी अच्छा कार्य करने का आह्वान किया। इसी क्रम में ब्यूरो चीफ अजय पाण्डेय ने अपने समस्त सिपाहियों को पहले से बेहतर कार्य करने की बात कही। साथ ही कहा कि आप सभी लोगों की मेहनत से आज तेजस टूडे का स्थान जनपद ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में अलग छवि बना हुआ है। वहीं महामहिम राज्यपाल से पुरस्कृत समाचार सम्पादक अंकित जायसवाल ने कहा कि कल से बेहतर कल होना चाहिये। यह तभी होगा जब हम सभी लोग मिलकर सकारात्मक सोच रखेंगे।

इसके बाद समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने कहा कि किसी भी इमारत के लिये सबसे पहले पिल्लर की आवश्यकता है जो मेरे पास है। आप सभी लोगों में कोई पिलर है तो इंट, सीमेण्ट, सरिया है। कोई प्लास्टर, रंग-रोगन है तो कोई सजावट है। कार्यक्रम का संचालन तेजस टूडे साप्ताहिक के जिला संवाददाता चन्द्र प्रकाश तिवारी ने किया। कार्यक्रम में आये लोगों का स्वागत कार्यालय प्रभारी वैभव वर्मा एवं मुम्बई प्रभारी दीपक जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में प्रबन्धक/विज्ञापन व्यवस्थापक शुभांशू जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में किशन रावत का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ें | Thane News: भारतीय जनभाषा प्रचार समिति की मासिक काव्यगोष्ठी संपन्न 

इस अवसर पर जिला अपराध संवाददाता रमेश चन्द्र यादव, जिला विशेष संवाददाता बृजेश यादव, विशेष संवाददाता कृपाशंकर यादव, न्यायालय संवाददाता महेन्द्र प्रजापति, विशेष प्रतिनिधि कुमार कमलेश, नगर संवाददाता संजय शुक्ला, नगर संवाददाता बिपिन सैनी, नगर संवाददाता महेन्द्र प्रताप चौधरी, नगर संवाददाता अमित सिंह, केराकत प्रतिनिधि राजेश साहू, बदलापुर प्रतिनिधि डा. संजय यादव, पचहटियां प्रतिनिधि राजकुमार मौर्य, बक्शा प्रतिनिधि विकास यादव, मुफ्तीगंज प्रतिनिधि धीरज सोनी, थानागद्दी प्रतिनिधि दिलीप कुमार, जलालपुर प्रतिनिधि अतुल राय, पराऊगंज प्रतिनिधि श्यामधनी यादव एडवोकेट, सिकरारा प्रतिनिधि सौरभ सिंह, फतेहगंज प्रतिनिधि राकेश यादव, रामपुर प्रतिनिधि सोनू गुप्ता, मीरगंज प्रतिनिधि अरविन्द यादव एडवोकेट, मड़ियाहू प्रतिनिधि हिमांशु विश्वकर्मा, महेश पाल, खेतासराय प्रतिनिधि राकेश शर्मा, पतरहीं प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, सुजानगंज प्रतिनिधि तरूण चौबे, नेवढ़िया प्रतिनिधि आशीष मौर्य, बरसठी प्रतिनिधि अनुपम मौर्य, सिद्दीकपुर प्रतिनिधि अजय विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पत्रकार रूद्र प्रताप सिंह को पत्र परिवार ने किया सम्मानित

भारत एवं राज्य सरकार से मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के सम्मान समारोह में जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार रूद्र प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया। बता दें कि पत्र परिवार की यह परिपाटी है कि वह अपने सम्मान समारोह में किसी एक ऐसे वरिष्ठ पत्रकार को भी सम्मानित करता है जिन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो। रूद्र प्रताप जी लगभग दो दशक तक हिन्दुस्तान जैसे समाचार पत्र में सेवा दे चुके हैं।

इतने अधिक समय से पत्रकारिता करने वाले श्री सिंह की अंगवस्त्रम एवं माला पहनाते हुये तेजस परिवार का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री सिंह को यह सम्मान अतिथि दीपक चिटकारिया, विनोद यादव, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, प्रबन्धक विज्ञापन व्यवस्थापक शुभाशू जायसवाल, समाचार सम्पादक अंकित जायसवाल, ब्यूरो चीफ अजय पाण्डेय, संचालक चन्द्र प्रकाश तिवारी ने अपने हाथों से प्रदान किया।

रमेश चन्द्र यादव प्रथम, बृजेश यादव द्वितीय, पंकज बिन्द तृतीय

बाबा रमेश यादव को चतुर्थ एवं डा. प्रदीप दूबे को मिला पंचम स्थान

समाचार पत्र के सम्मान समारोह में इस वर्ष सबसे बेहतर कार्य करने पर 5 प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किये जाने वालों में रमेश चन्द्र यादव प्रथम, बृजेश यादव द्वितीय, पंकज बिन्द तृतीय, बाबा रमेश यादव चतुर्थ एवं डा. प्रदीप दूबे को पंचम रहे। मंचासीन अतिथि समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, प्रबन्धक/विज्ञापन व्यवस्थापक शुभांशू जायसवाल, समाचार सम्पादक अंकित जायसवाल, ब्यूरो चीफ अजय पाण्डेय, अतिथि दीपक चिटकारिया, रूद्र प्रताप सिंह, विनोद यादव एवं संचालक चन्द्र प्रकाश तिवारी ने अंगवस्त्रम एवं माला पहनाते हुये पत्र परिवार का 'तेजस रत्न' देकर सम्मानित किया। इस पर उपस्थित सभी साथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया। साथ ही प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ  एवं पंचम आये महानुभावों ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताया।

ब्यूरो चीफ अजय पाण्डेय को पत्र परिवार ने दिया विशेष रत्न सम्मान

समाचार पत्र परिवार के वैचारिक गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में ब्यूरो चीफ अजय पाण्डेय को सम्मानित किया गया जिस पर उपस्थित पूरे सदन ने जोरदार अभिवादन किया। पत्र परिवार ने श्री पाण्डेय को विशेष रत्न 2025 से अलकृत किया जो किसी एक को दिया जाता है। श्री पाण्डेय को यह सम्मान मंच के आह्वान पर केराकत संवाददाता राजेश साहू, बदलापुर संवाददाता डा. संजय यादव, बरसठी संवाददाता अनुपम मौर्य, नेवढ़िया संवाददाता आशीष मौर्य, मुफ्तीगंज संवाददाता धीरज सोनी, पराऊगंज संवाददाता श्यामधनी यादव एडवोकेट ने संयुक्त रूप से दिया।

इन अतिथियों की रही उपस्थिति

समारोह में जहां अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार दीपक चिटकारिया, विनोद यादव, रमेश चन्द्र जायसवाल रहे, वहीं उम्मीद आफ पब्लिक के केराकत संवाददाता अरविन्द यादव, मड़ियाहू संवाददाता वसीम अहमद, मुकेश जायसवाल मुम्बई, अमन अग्रहरि, जितेन्द्र यादव, राहुल सिंह, प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष राहुल प्रजापति सहित तमाम लोगों ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करायी।


Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें