Jaunpur News: कमरे में मृत मिले सब इंस्पेक्टर, कुंडी तोड़कर निकाला गया शव
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तेजीबाजार थाने पर तैनात सब-इंस्पेक्टर अपने रूम में बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़े मिले। दरवाजे की कुंडी तोड़कर उनका शव निकाला गया। एसआई उमेश सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह शनिवार की सुबह जब थाने पर नही आये तो उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन कोई जबाब नहीं आया। उसके बाद थाने का सिपाही उनके रूम पर गया जो अंदर से बंद था।
यह भी पढ़ें | Thane News: भारतीय जनभाषा प्रचार समिति की मासिक काव्यगोष्ठी संपन्न
काफ़ी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद कोई जबाब नहीं आया तो उसने थाने पर इसकी जानकारी दी। थाने से पहुंचे कुछ सिपाहियों ने दरवाजे की कुण्डी तोड़ी। अंदर वह बिस्तर पर मृत पड़े हुए थे। घटना की सूचना आला अधिकारियों को दी गयी।
मौके पर पहुंचे सीओ सदर देवेश सिंह ने बताया कि 53 वर्षीय सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह बलिया जिले के रहने वाले थे। इनके परिवार वालों को सूचना दे दी गयी हैं। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुरेश सिंह 1990 बैच के थे, वर्षो से तेजीबाजार थाने पर सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे।

