Jaunpur News: रविवार को खुले रहेंगे सभी विद्यालय, जानिए कारण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा दिनांक 23 नवंबर 2025 को जनपद में वृहद स्तर पर डिजिटाइजेशन संबंधी कार्यों को कराने के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि रविवार 23 नवंबर 2025 को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण संबंधी कार्यों को समयबद्ध रूप से कराए जाने हेतु सभी विद्यालय खुलेंगे जहां शिक्षकगण उपस्थित रहकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य में बीएलओ का सहयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें | जौनपुर में तेजस टूडे का वैचारिक गोष्ठी एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पंचायत भवन में भी सचिव और पंचायत सहायक के सहयोग से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण संबंधी कार्य संपादित कराए जाएंगे। सभी ईआरओ, एईआरओ, खंड शिक्षा अधिकारी, नोडल अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि सभी नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्पडेक लगाए जाए, जिन बूथों पर गणना प्रपत्र संग्रहण के पश्चात डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया धीमी है वहां पर तेजी लाई जाए इसके साथ ही सभी अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी जिलास्तरीय अधिकारी बिना जिलाधिकारी की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया है विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य में सहयोग करे जिससे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य को गति मिले और मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य को समयबद्ध रूप से संपादित कराया जा सके।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
