Jaunpur News: बीमार भाई सकुशल घर लौटा तो निजी तालाब की मछलियों को किया आजाद
जिंदा मछलियों को नदी में छोड़कर किया अनोखा काम
विनोद कुमार @ नया सवेरा
जौनपुर। इस कलयुग में भाई-भाई का प्रेम बहुत ही कम ही देखने को मिलता है। कुछ ऐसा ही प्रेम केराकत में देखने को मिला। यहां के ग्राम तेजपुर धाधिया निवासी मनीष कुमार वर्मा ने रविवार की सुबह करीब 9 बजे अपने बड़े भाई के स्वास्थ्य लाभ की खुशी में अनोखा काम किया। उसने अपने निजी तालाब की आधे से अधिक जीवित मछलियों को आजाद करते हुए गोमती नदी में प्रवाहित कर दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भगवान का अवतरण होते ही जयघोष से गुंजायमान हुआ पांडाल
आपको बता दें कि मनीष के बड़े भाई रमेश वर्मा बीते 22 सितंबर को निमोनिया की गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गए थे। परिजनों ने पहले स्थानीय अस्पतालों में उनका उपचार कराया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें पुणे स्थित केईएम हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। वहां सीनियर डॉक्टर मुद्दशीर शेख के अथक प्रयासों से उनकी जान बचाई जा सकी।
समाज के लिए प्रेरणादायक कदम
भाई के सकुशल घर लौटने पर मनीष कुमार वर्मा ने रविवार की सुबह लगभग 11 बजे कुसरना जोखुवाने घाट पर पहुंचकर अपने तालाब की मछलियों को आजाद करते हुए उन्हें गोमती नदी में प्रवाहित किया। यह दृश्य देखकर उपस्थित लोगों ने मनीष के इस भावपूर्ण कदम की सराहना की। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मनीष ने भाई के स्वस्थ होने पर धार्मिक और मानवीय संवेदना का अनूठा संदेश दिया है, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
