Jaunpur News: दबंगों ने बारातियों पर किया हमला, चेन, मोबाइल छीना
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। लाइनबाजार क्षेत्र के सैदनपुर गांव में बारात में गए युवकों को मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इसके अलावा एक युवक की सोने की चेन, एक की मोबाइल भी छीन कर फरार हो गए। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। आपको बता दें कि जलालपुर के बीबनमऊ गांव निवासी ज्ञानदास मौर्य के पड़ोस से बारात सैदनपुर गांव के रमेश चन्द्र मौर्य के घर गयी थी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बीमार भाई सकुशल घर लौटा तो निजी तालाब की मछलियों को किया आजाद
वहां पर गोलू पुत्र सुनील सोनकर निवासी सैदनपुर, प्रियांशु पुत्र ज्ञानदास मौर्य के गले से चेन छीन लिया और भाग गया। उसके बाद सुनील सोनकर पुत्र लल्लन, बबलू सोनकर पुत्र कल्लन, सचिन पुत्र भैयालाल, मनोज उर्फ लोदर बिन्द पुत्र शंकर लोहे का पंच, लाठी डंडा, लेकर आये और हमला कर दिया। हमले में प्रियांशु मौर्य पुत्र ज्ञानदास मौर्य, विशाल व दीपक पुत्रगण भगवान दास, प्रदीप पुत्र सूर्यबली, विशाल पुत्र हरिलाल निवासी बीबनमऊ को मारपीट कर घायल कर दिया। सभी को उपचार के लिए ले जाया गया। ज्ञानदास की तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

