Jaunpur News: अपने कर्तव्यों को करते हुए ईश्वर का स्मरण करें: ऋचा मिश्रा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के खुटहन थाना अंतर्गत स्थित उसरौली गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान में शनिवार को व्यास पीठ से श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय कथावाचिका ऋचा मिश्रा ने कहा कि भूत की चिंता छोड़ वर्तमान में खुद मे सुधार कर सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लें, भविष्य स्वतः उज्जवल हो जायेगा। उन्होंने कहा कि सतयुग में मानव की उम्र एक लाख वर्ष, त्रेता में घटकर दस हजार, द्वापर में और घटकर एक हजार तथा कलयुग में मात्र सौ वर्ष की उम्र है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर
इसमें भी आधी उम्र अर्थात पचास वर्ष सोने में गुजर जाती है। शेष पचास वर्ष में पठन पाठन, गृहस्थी और नौकरी व्यवसाय चलता है। अब लोग सवाल करते हैं कि भगवान के लिए समय कहां से लाऊं। उन्होंने कहा कि गृहस्थ आश्रम में भगवान के लिए अलग से समय निर्धारित करने की जरूरत नहीं है।
अपने सभी काम ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ करते रहने के साथ साथ भगवान का स्मरण करने मात्र से इस तन का उद्धार हो जायेगा। आगे कहा कि प्रभु को पाने का इससे भी सरल तरीका है कि परिणाम को प्रभु पर छोड़ कर गृहस्थी के सारे काम करें। ईश्वर आपको वह नहीं देगा जो आप चाहते हैं। वह आपको वह देगा जिसकी आपको जरूरत है। इस मौके पर विधायक रमेश सिंह, महंथराज मिश्रा, द्रोपदी देवी, कर्मकांड मिश्रा, अमित, कैलाश, कमलेश, अनिल सिंह, अमरनाथ मिश्रा, आदेश मिश्रा, चिंतामणि आदि मौजूद रहे।

