BREAKING

Jaunpur News: 'जेब्रा' के सौजन्य से होगा सामाजिक सौहार्द और मानवता का अद्भुत संगम: राकेश श्रीवास्तव

Jaunpur News: Courtesy of 'Zebra', there will be a wonderful confluence of social harmony and humanity, Rakesh Srivastava

7 दिसंबर को जौनपुर में होगा “सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह” का भव्य आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सामाजिक समरसता, एकता और मानवीय सेवा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट जौनपुर द्वारा इस वर्ष 7 दिसंबर रविवार को मो. हसन महाविद्यालय मैदान, सुक्खीपुर में “सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को जोड़ना, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के हाथ पीले करना और सामाजिक सौहार्द की मिसाल कायम करना है। समारोह में विभिन्न धर्मों और समुदायों के जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधेंगे, जिससे सामाजिक एकता और सद्भाव का सशक्त संदेश जाएगा। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अपने कर्तव्यों को करते हुए ईश्वर का स्मरण करें: ऋचा मिश्रा 

यह आयोजन केवल विवाह नहीं, बल्कि समानता, सहयोग और स्वाभिमान का पर्व है : राकेश श्रीवास्तव

श्री श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त संगठनों, समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की है कि वे इस पुण्य कार्य में सहभागी बनकर इसे सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि “यह आयोजन केवल विवाह नहीं, बल्कि समानता, सहयोग और स्वाभिमान का पर्व है। “सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह” न केवल सामाजिक उत्थान की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल सिद्ध होगा, बल्कि जौनपुर जनपद को सद्भाव, सेवा और संस्कार की नई पहचान भी दिलाएगा। 

संपर्क सूत्र: विवाह योग्य युवक-युवतियों के माता-पिता या सहयोगी इच्छुक व्यक्ति नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

मो. 09839876192, 09335362019, 09415141094, 08887981482, 09838971714, 09918189888


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें