BREAKING

Bhayandar News: भाजपा युवा मोर्चा का दोबारा कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए सुमित अग्रवाल

Bhayandar News Sumit Agarwal reappointed as Treasurer of BJP Yuva Morcha

नया सवेरा नेटवर्क

भायंदर। भारतीय जनता युवा मोर्चा मीरा-भायंदर के नवनियुक्त अध्यक्ष रणवीर वाजपेई ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए श्री सुमित अग्रवाल को पुनः कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पूर्व युवा मोर्चा के तत्कालीन अध्यक्ष पंकज पांडे की टीम में भी सुमित अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निष्ठापूर्वक निभाई थी। जीवदया प्रेमी एवं सामाजिक कार्यों में सक्रिय सुमित अग्रवाल ने मारवाड़ी समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। वे सक्षम फाउंडेशन के अध्यक्ष, जीवन ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी तथा जैसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निरंतर समाजसेवा में जुटे रहते हैं। वंचितों, दिव्यांगजनों एवं मूक प्राणियों की सेवा में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 'जेब्रा' के सौजन्य से होगा सामाजिक सौहार्द और मानवता का अद्भुत संगम: राकेश श्रीवास्तव

कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना जरूरतमंदों एवं मूक जीवों की सेवा की थी, जिसके लिए उन्हें तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा राजभवन में "कोरोना सेनानी सम्मान" से सम्मानित किया गया था। अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र गुप्ता, सक्षम फाउंडेशन के ट्रस्टी अनुज सरावगी, मारवाड़ी जन कल्याण परिषद के श्री महावीर शर्मा, एमसीए के अध्यक्ष डॉ. राजीव अग्रवाल सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों ने सुमित अग्रवाल को उनकी पुनर्नियुक्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनूप मोरे,विधायक नरेंद्र मेहता,मीरा भयंदर जिलाध्यक्ष दिलीप जैन,युवा मोर्चा अध्यक्ष रणवीर वाजपेई का आभार व्यक्त करते हुए अग्रवाल ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर मैं खरा उतरने की कोशिश करूंगा और आगामी महानगरपालिका चुनावों मैं महानगरपलाकी में भाजपा का मेयर बनाकर इतिहास रचेंगे।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें