Indore News: अहिल्याबाई होलकर सम्मान से सम्मानित हुए साहित्यकार
नया सवेरा नेटवर्क
इंदौर। अंधकार है वहाँ, जहाँ आदित्य नहीं है । मुर्दा है वह देश जहाँ साहित्य नहीं है।' साहित्य समाज का दर्पण होता है। काव्य रसिक संस्थान भारत के 19 राज्यों और विदेश में रह रहे प्रवासी भारतीयों को एक मंच पर लाकर साहित्य जगत में अपना परचम लहरा रहा है। इस संस्थान के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राम कुमार रसिक एवं राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. मीना सुरेश जैन 'सुमीता' हैं। संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राम रतन श्रीवास ‘राधे राधे’ का इंदौर दौरा हुआ जिसमें मध्य प्रदेश इकाई की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंदु जैन 'इंदू' के निवास पर उनका भव्य स्वागत हुआ। डॉ. 'राधे राधे' ने बताया कि संस्थान से जुड़े आगामी कार्यक्रमों एवं साहित्य से सम्बन्धित विषयों पर एक सार्थक चर्चा हुई। इस अवसर पर संस्थान की ओर से सभी पदाधिकारियों/ साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह मेडल देकर अहिल्याबाई होलकर सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें | Bhayandar News: भाजपा युवा मोर्चा का दोबारा कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए सुमित अग्रवाल
संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंदु जैन 'इंदू' ने बताया कि इकाई के पदाधिकारियों को सम्मानित करके उनका उत्साहवर्धन करना हमारे लिए गर्व का विषय है। हम सभी इसके लिए संस्थान का हार्दिक आभार व्यक्त करतें हैं। प्रदेश मंत्री स्मिता शाह ने इस मुलाकात को अत्यंत सुखद एवं यादगार पल बताया। डॉ. सुनीता ने कहा कि आनन्द और प्रेरणा से भरे यह पल हमारे लिए सदैव अविस्मरणीय रहेंगे। संस्थान की प्रदेश अलंकरण मंत्री साक्षी जैन ने कहा कि 'राधे राधे' अत्यंत ही सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी हैं। आपके आगमन से हम सभी में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इस मौके पर डॉ. इंदु जैन 'इंदू', विनोद जैन, स्मिता शाह, साक्षी जैन, डॉ. सुनीता आदि उपस्थित रहे।


