BREAKING

Mumbai News: लोकतंत्र की हत्या कर रहा वोट चोरी गैंग: जीनत सबरीन

Jaunpur News Vote stealing gang is killing democracy Zeenat Sabrin
मुंबई यूथ कांग्रेस ने चलाया जागरूकता अभियान

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। राहुल गांधी द्वारा हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी का भंडाफोड़ किये जाने के बाद कांग्रेसियों में एक नया जोश और उत्साह दिखाई दे रहा है। भाजपा के खिलाफ मुंबई यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर रहे हैं। मुंबई यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष जीनत सबरीन के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने घाटकोपर मेट्रो स्टेशन से लेकर साकीनाका तक मेट्रो ट्रेन के अंदर, अंधेरी से लेकर गोरेगांव तक लोकल ट्रेन के अंदर, बस स्टॉप पर तथा भाजी मार्केट में लोगों को पंपलेट बांटकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वोट चोर,गद्दी छोड़ के नारे लगाए। जीनत सबरीन ने कहा कि भाजपा वोटों की चोरी कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने पूरे प्रमाण के साथ वोट चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। इस सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। 

Jaunpur News Vote stealing gang is killing democracy Zeenat Sabrin

उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव में असली मतदाताओं को काटकर नकली मतदाताओं को जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग गूंगा और बहरा बनकर सब देखता रहा। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि ब्राजील मॉडल इनफ्लुएंसर लैरिशा का नाम 22 वोटर आईडी में उपयोग किया गया। ब्राज़ील महिला से हरियाणा में वोटिंग करवाया गया उन्होंने कहा कि वोट चोरी के पाप को छुपाने के लिए सीसीटीवी फुटेज सरकार द्वारा मिटा दिया गया।

यह भी पढ़ें Indore News: अहिल्याबाई होलकर सम्मान से सम्मानित हुए साहित्यकार  

सबरीन ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में पहले चरण की वोटिंग बता रही है कि इस सरकार की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि आने वाले चंद दिनों में हम मुंबई के हर घरों तक जाएंगे और बीजेपी की इस वोट चोरी को एक-एक आदमी को बताएंगे। इस मौके पर जीनत सबरीन के अलावा उत्तर मध्य मुंबई यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निखिल रूपारेल, नॉर्थ सेंट्रल यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेखर जगताप साउथ सेंट्रल यूथ के जिला अध्यक्ष प्रधानय दावले आसिफ खान, शादाब अंसारी इमरान खान अब्दुल समद हेमंत यादव फरीद बलोच, पूजा के साथ-साथ दर्जनों यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी  उपस्थित रहे।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें