BREAKING

Bareilly News: रामगंगा चौबारी मेला का हवन पूजन के साथ शुरू, गंगा मैया की हुई महाआरती

Bareilly News Ramganga Chaubari fair begins with havan pujan, grand aarti of Ganga Maiya performed

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। रामगंगा चौबारी मेला हवन पूजन के साथ शुरू हो गया। रविवार को गंगा मैया की  महाआरती भी हुई। बीजेपी सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डॉ उमेश गौतम, सदस्य विधान परिषद बहोरन लाल मौर्य, विधायक बिथरी चैनपुर राघवेंद्र शर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक, अपर जिलाधिकारी प्र पूर्णिमा सिंह ने कार्तिक का रामगंगा चौबारी मेला स्थल पर जाकर विधिवत् हवन पूजन कर तथा फीता काटकर, कबूतर व गुब्बारे उड़ाकर मेले का शुभारम्भ कराया। जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मेले में स्काउट गाइड द्वारा लगाए गए स्टालों का भी  अवलोकन किया। इस अवसर पर राम गंगा नदी के किनारे गंगा जी की महाआरती भी की गयी जिसमे जनप्रतिनिधि सहित अधिकारीगण व बड़ी संख्या में श्रद्धांलुगण उपस्थित रहे।

Bareilly News Ramganga Chaubari fair begins with havan pujan, grand aarti of Ganga Maiya performed

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि प्रशासन व मेला समिति द्वारा मेले की समस्त व्यवस्थाएं की गई हैं, विशेष कर सुरक्षा व्यवस्था की है। इलेक्ट्रॉनिक झूले में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए और मैं आशा करता हूँ कि अधिक से अधिक लोग मेले में आये तथा मेले का आनन्द लें व सुरक्षित वापस जायें। मेला प्रबंधन से अपेक्षा की गई कि मेले में किसी भी दशा में कोई अप्रिय घटना उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि मेले के दौरान प्रतिदिन 24 घण्टे डॉक्टरों की उपस्थिति रहे और स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को दी जाये।

Bareilly News Ramganga Chaubari fair begins with havan pujan, grand aarti of Ganga Maiya performed

उन्होंने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि मेले में गोताखोरों तैनात किये जाये।साथ ही  मेला आयोजकों से अपील की है कि मेले में झूलों को नियमानुसार ही लगाया जाये। मेला स्थल पर चिकित्सा व सुरक्षा व्यवस्था, सड़क मरम्मत तथा घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था, मेले में हाईमास्ट लाईट की पूर्ण व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मेले में आने वाले लोगों से अपील की गई कि वो विशेष कर स्नान के समय घाटों पर सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखें।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जयन्ती महोत्सव 9  नवम्बर को

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देश दीपक, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार, एसीएम विजय कुमार, तहसीलदार सदर सहित सम्बंधित अधिकारी, मेला कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad


Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें