BREAKING

Azamgarh News: साइबर फ्रॉड में 5 लाख रुपए की सफल रिकवरी

Azamgarh News Successful recovery of Rs 5 lakh in cyber fraud

आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी उपलब्धि

नया सवेरा नेटवर्क

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ डा. अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी के नेतृत्व में, थाना कोतवाली एवं साइबर सेल आज़मगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा साइबर ठगी के एक प्रकरण में 5 लाख रुपए की धनराशि पीड़ित को सफलतापूर्वक वापस कराई गई।

सस्ते प्लॉट दिलाने के बहाने हुई थी 5 लाख की ठगी

आवेदक दीपक मिश्रा, निवासी कोलबाजबहादुर, थाना कोतवाली, जनपद आज़मगढ़ द्वारा साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बहन एवं बहनोई के साथ एक फर्जी रियल एस्टेट कंपनी द्वारा सस्ते प्लॉट दिलाने के बहाने यूपीआई एवं ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। शिकायत प्राप्त होने पर जनपदीय साइबर सेल आज़मगढ़ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध बैंक खाते को होल्ड कराया तथा थाना कोतवाली को आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया।

यह भी पढ़ें | Bareilly News: रामगंगा चौबारी मेला का हवन पूजन के साथ शुरू, गंगा मैया की हुई महाआरती

संपूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस

तकनीकी विश्लेषण, नोडल अधिकारियों से सतत संपर्क एवं बैंकिंग प्रक्रिया के माध्यम से टीम द्वारा मेहनतपूर्वक कार्यवाही कर 5 लाख रुपए की संपूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस कराई गई। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली से उ.नि. रवि प्रकाश गौतम, म.का. उमा वर्मा, का. नीरज कुमार और साइबर सेल आज़मगढ़ टीम से उ.नि. सागर कुमार रंगु (प्रभारी साइबर सेल), मु.आ. ओमप्रकाश जायसवाल, मु.आ. मुकेश भारती, का. राहुल सिंह, का. श्याम कुमार शामिल रहे।

आज़मगढ़ पुलिस की आमजन से अपील

साइबर अपराधों से बचाव के लिए निम्नलिखित सावधानियाँ अवश्य अपनाएँ—

✅ किसी भी फर्जी ऑफर, निवेश, प्लॉट या नौकरी के झांसे में न आएँ।

✅ OTP, PIN, UPI पासवर्ड अथवा QR कोड किसी से भी साझा न करें।

✅ संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज पर क्लिक न करें।

✅ साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

✅ या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।


Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें