BREAKING

Jaunpur News: भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जयन्ती महोत्सव 9 नवम्बर को

Jaunpur News Birth anniversary of Lord Sahastrabahu Arjun on 9th November

नया सवेरा नेटवर्क

 जौनपुर। श्री राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जयन्ती महोत्सव आगामी 9 नवम्बर दिन रविवार को आयोजित होना सुनिश्चित किया गया है। इस मौके पर जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति  के तत्वावधान में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस आशय की जानकारी समिति के महामंत्री सुरेन्द्र जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

 कार्यक्रम संयोजक आशुतोष जायसवाल ने बताया कि उपरोक्त तिथि को प्रात: 11 बजे सभी स्वजातीय बन्धु भण्डारी रेलवे स्टेशन के पास स्थित राज कालेज के मैदान पर एकत्रित होंगे। वहां से शोभायात्रा सुतहट्टी बाजार, सब्जी मण्डी, कोतवाली, चहारसू, ओलन्दगंज चौराहा होते हुये जोगियापुर, शेषपुर के बाद मियांपुर में स्थित मंगलम लॉन में पहुंचकर समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: VHP और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

इसी क्रम में समिति के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल पूविवि ने जनपद के समस्त स्वजातीय बन्धुओं से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर महोत्सव को सफल बनाने का आह्वान किया है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें