BREAKING

Jaunpur News: VHP और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

Jaunpur News VHP and Bajrang Dal workers donated blood

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कोठारी बंधुओं द्वारा अयोध्या में दिए गए बलिदान को याद करते हुए हुतात्मा दिवस पर हर साल की भांति इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नितिन ने भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन में कार्य सेवकों पर चलाई गई गोली से अपने प्राणों का बलिदान देने वाले राम कोठारी और शरद कोठारी के बलिदान दिवस पर विश्व हिंदू परिषद उस दिन को हुतात्मा दिवस के रूप में मनाती आई है। श्रद्धांजलि स्वरुप हर वर्ष बजरंग दल के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन किया जाता है। आज के आयोजन का नेतृत्व बजरंग दल के जिला संयोजक गणेश मोदनवाल ने किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चौकियां धाम में धरती पर उतरेगा स्वर्ग, देव दीपावली की तैयारियां शुरू

विहिप के विभाग मंत्री समर बहादुर ने बताया कि कोठारी बंधुओं का अटूट साहस, अधिक श्रद्धा एवं बलिदान युगोंज्ञयुगों तक त्याग और राष्ट्र धर्म के प्रति समर्पण का अमर प्रतीक बना रहेगा। युगों तक उनके अमर बलिदान की गाथा गाई जायेगी।

शिविर में प्रान्त कार्यकारी सदस्य आशुतोष सिंह, शुभम मोदनवाल, अमित शुक्ल, संदीप मौर्या, सूरज तिवारी, विनय बिंद, कृष्णा मौर्य आदि लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री सतेन्द्र  विभाग संयोजक सूरज तिवारी, जिला सह संयोजक आनन्द उपाध्याय, शिवम् अग्रहरी, जिला कार्यसमिति सदस्य डॉ आशीष मिश्र, कुबेर कुशवाहा, रामेश्वर सोनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें