Jaunpur News: चौकियां धाम में धरती पर उतरेगा स्वर्ग, देव दीपावली की तैयारियां शुरू
बिपिन सैनी @ नया सवेरा
चौकियां धाम, जौनपुर। 4 व 5 नवम्बर को मां श्री शीतला धाम कुण्ड कार्यसमिति ट्रस्ट द्वारा शीतला चौकियां धाम कुण्ड में होने वाली देव दीपावली महोत्सव पर 51 हजार दीपक की रोशनी से जगमग होगा चौकियां धाम। महोत्सव की तैयारियां आरम्भ हो चुकी हैं। मन्दिर समेत पवित्र कुण्ड की सीढ़ियों की साफ़—सफ़ाई, प्रकाश व्यवस्था की जा रही है। मंदिर परिसर क्षेत्र को आकर्षण झालर, रंग—बिरंगे लाइट से सजाया जा रहा है। मंदिर स्थित तालाब व परिसर में 51 हजार दीये जलाये जायेंगे। महोत्सव में सांसद व गायक मनोज तिवारी, अभिनेता राजपाल यादव, जम्मू कश्मीर से आचार्य विश्वात्मानन्द व रामचंद्र दास जी का भी आगमन होगा। इस दौरान गायन भव्य झांकी का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये विनय त्रिपाठी ने बताया कि 4 नवम्बर को राजपाल यादव का आगमन सुनिश्चित है। साथ ही 51 हजार दीये भी जलाये जायेंगे।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)
