BREAKING

Prayagraj News: जीवन के हर पहलू को चंचल और मधुर खेल के रूप में देखिए : प्रशांत मिश्र महाराज

श्रीमद्भागवत कथा का पांचवां दिन, श्रीकृष्ण लीला सुन भावविभोर हुए भक्त

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। बाघंबरी गद्दी आलापुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के 5वें दिन श्री धाम वृन्दावन से पधारे ब्यास प्रशांत मिश्र महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण लीला का भाव भक्ति, प्रेम और दिव्य आनन्द है जो जीवन के हर पहलू को एक चंचल और मधुर खेल के रूप में देखने को सिखाता है। यह लीलाएं आत्मा को भगवान के प्रति प्रेमपूर्ण भक्ति के मार्ग पर ले जाती हैं और भौतिक बुद्धि से परे एक गहरी, आंतरिक अनुभूति कराती हैं। 

prayagraj-news-see-every-aspect-life-playful-sweet-game-prashant-mishra-maharaj

भगवान और भक्तों के बीच गहरे प्रेम और भक्ति को दर्शाती है श्रीकृष्ण की लीलाएं

उन्होंने श्रीकृष्ण जी महाराज की बाल कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मईया यशोदा और ग्वाल बाल के बीच की कथा अद्भुत ढंग से संगीतमय सुनाया। ब्यास गद्दी से कथा के माध्यम से समस्त सनातनियों को कथा भाव को अवगत करते हुए संदेश भी दिया कि श्रीकृष्ण का दिव्य प्रेम और भक्ति भाव है, उनकी लीलाएं भगवान और भक्तों के बीच गहरे प्रेम और भक्ति को दर्शाती हैं। ये प्रेम के अलौकिक और दिव्य स्वरूप को प्रकट करती हैं। कृष्ण की लीलाओं में एक चंचलता और मधुरता है जो जीवन के सबसे गहरे पहलुओं को भी हल्के-फुल्के ढंग से समझने में मदद करती है। यह सिखाता है कि जीवन में गंभीरता के साथ आनंद और खेल-कूद भी आवश्यक है।

लीलाओं के माध्यम से भगवान के साथ गहरा संबंध स्थापित करती हैं आत्माएं

उन्होंने आगे बताया कि भक्ति का सहज मार्ग है कृष्ण लीलाएं भक्तों को भक्ति का मार्ग सिखाती हैं। इन लीलाओं के माध्यम से आत्माएं भगवान के साथ एक गहरा संबंध स्थापित करती हैं। आंतरिक आनंद कृष्ण लीलाएं बाहरी क्रियाओं या भौतिक बुद्धि से परे जाकर आंतरिक आनंद और संतुष्टि प्राप्त कराती हैं। कथा को सुनकर श्रोतागण भक्ति भाव के सागर में झूम रहे थे। मुख्य यजमान ज्ञान देवी पत्नी दयाशंकर तिवारी हैं। इस कथा के आयोजक जय प्रकाश तिवारी, दिवाकर तिवारी अधिवक्ता उच्च न्यायालय, सुधाकर जी, प्रभाकर जी, अरुण तिवारी आदि प्रमुख रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बदलापुर महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ, परिणय सूत्र में बंधे 686 जोड़े

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें