BREAKING

Jaunpur News: झोपड़ी में पहुंचे 3 बदमाश, होल्डर से बल्ब निकाला, फिर वृद्ध के पेट में उतार दी गोलियां, यह हो सकता है कारण

पत्नी ने बताया टोपी लगाए थे तीनों बदमाश, पर्दाफाश के लिए पुलिस की 4 टीमें गठित
दो वर्षों से चल रहा था पट्टे की जमीन पर विवाद

jaunpur-news-three-miscreants-entered-hut-removed-bulb-holder-shot-elderly-man-stomach-reason
AI Image

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। रात का सन्नाटा... झोपड़ी के बाहर तीन बदमाश... बाहर जल रहे बल्ब को होल्डर से निकालकर अंधेरा किया... फिर अंधेरे में 76 वर्षीय वृद्ध के पेट में गोली मार दी। जब तक पत्नी कुछ समझ पाती तब तक बदमाश खूनी खेल खेलकर जा चुके थे। चीख पुकार मची, 50 मीटर की दूरी पर सो रहे परिवार के नींद में खलल पहुंची, भागते हुए सब मौके पर पहुंचे। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया और एम्बुलेंस बुलाई गई। एम्बुलेंस के जरिए वृद्ध को जिला अस्पताल भेजवाया गया लेकिन डॉक्टरों ने कहा - सॉरी! इनकी मौत हो चुकी है। इधर, एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मातहतों से घटना की जानकारी ली और चार टीमों का गठन किया जो इस घटना का पर्दाफाश करेगी। उन्होंने कहा कि कारण का पता नहीं चल रहा है, लेकिन जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

कुछ लोगों से चल रहा था विवाद

आपको बता दें कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव में शनिवार की देर रात वृद्ध दम्पति अपने घर से महज 50 मीटर की दूरी पर बने पाही पर चैन की नींद सो रहा था। इसी दौरान किसी के आने की आहट हुई तो वृद्धा सुमित्रा देवी उठकर बैठ गई। उसने देखा कि तीन लोग सिर पर टोपी लगाए आ रहे थे। झोपड़ी के बाहर पहुंचते ही जल रहे बल्ब को निकाल लिया जिससे कि तुरंत अंधेरा हो गया। इसके बाद वृद्धा के बगल में सो रहे 76 वर्षीय मखंचू के पेट में गोली मार दी। वृद्धा जब तक कुछ समझ पाती तब तक बदमाश खूनी खेल खेलकर जा चुके थे। सुमित्रा देवी ने बताया कि करीब दो वर्षों से पट्टा जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। संदेह है कि इसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है।

jaunpur-news-three-miscreants-entered-hut-removed-bulb-holder-shot-elderly-man-stomach-reason

50 मीटर की दूरी पर घर पर सो रहा था छोटा बेटा विनोद

इधर, चीख पुकार सुनकर 50 मीटर की दूरी पर बने घर से छोटा बेटा विनोद कुमार तुरंत मौके पर पहुंचा। विनोद ने बताया कि रात करीब 11 बजे पता चला कि उसके पिता पर कुछ लोगों ने हमला किया है। मौके पर पहुंचा तो पिता लहुलूहान होकर पड़े थे। आननफानन में पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। एम्बुलेंस के जरिए वृद्ध को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। 

jaunpur-news-three-miscreants-entered-hut-removed-bulb-holder-shot-elderly-man-stomach-reason

मृतक की तीन संतान, दो पुत्र और एक पुत्री

मृतक मंखचू की तीन संतानें हैं। दो पुत्र और एक पुत्री। बड़ा बेटा सुरेश रोजी रोटी के सिलसिले में मध्यप्रदेश के जबलपुर में है। छोटा बेटा विनोद गांव में ही रहकर खेती करता है। एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक मखन्चू की पत्नी की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के शीघ्र खुलासे के लिए 4 पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें | Prayagraj News: जीवन के हर पहलू को चंचल और मधुर खेल के रूप में देखिए : प्रशांत मिश्र महाराज 

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

 



नया सबेरा का चैनल JOIN करें