BREAKING

Jaunpur News: बदलापुर महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ, परिणय सूत्र में बंधे 686 जोड़े

Jaunpur News Badlapur Festival inaugurated with great pomp, 686 couples tied the knot

मुख्य अतिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक आयोजित होने वाले सातवें बदलापुर महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को बदलापुर के सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज प्रांगण में हर्षोल्लास एवं सामाजिक समरसता के वातावरण में हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सामूहिक विवाह समारोह रहा, जिसमें हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदायों के जोड़ों का विवाह विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार एवं निकाह की रस्मों के साथ संपन्न कराया गया।


सामूहिक विवाह योजना के तहत बिना किसी भेदभाव के संपन्न कराया जा रहा है विवाह : राज्यमंत्री असीम अरुण

Jaunpur News Badlapur Festival inaugurated with great pomp, 686 couples tied the knot

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ला तथा विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण असीम अरुण रहे। बदलापुर महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्यपाल हिमाचल प्रदेश, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्या, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र सहित अन्य गणमान्य की उपस्थिति में किया गया। 

Jaunpur News Badlapur Festival inaugurated with great pomp, 686 couples tied the knot

5 मुस्लिम जोड़ों का निकाह

महोत्सव में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें कुल 5 मुस्लिम जोड़ों के निकाह सहित समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 744 जोड़ो का रजिस्ट्रेशन कराया गया है जिसमें से अभी तक 686 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है। जोड़ों का विवाह विधि-विधान से संपन्न कराया गया। सभी नवविवाहित जोड़ों को प्रमाण-पत्र वितरित करने के साथ ही उपहार स्वरूप बिछिया, पायल, साड़ी, गृहस्थी के सामान तथा पौधा प्रदान किए गए। सामूहिक विवाह संपन्न कराने वाले सभी पंडित और मौलवी को अंगवस्त्रम व दक्षिणा देकर सम्मानित भी किया गया।

Jaunpur News Badlapur Festival inaugurated with great pomp, 686 couples tied the knot

महामहिम राज्यपाल ने सभी नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

महामहिम राज्यपाल ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक एकता और सद्भाव का प्रतीक है, जहाँ एक ओर पंडित विवाह संपन्न करा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मौलवी निकाह की रस्म अदा कर रहे हैं। उन्होने इतने बड़े आयोजन के लिए मुख्यमंत्री, विधायक बदलापुर के साथ ही जिला प्रशासन की सराहना की। राज्यमंत्री ने कहा नवविवाहित जोड़ों के नये दाम्पत्य जीवन की मंगलकामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पहल से आज इस महोत्सव में बिना किसी भेदभाव के गरीब, वंचित परिवार के बेटियों के विवाह सम्पन्न कराये जा रहे है। यह सबका साथ सबका विकास का उत्कृष्ट उदाहरण है। 

Jaunpur News Badlapur Festival inaugurated with great pomp, 686 couples tied the knot

राज्यमंत्री ने सभी मंडपों में जाकर जोड़ों को दिया आशीर्वाद

विधायक बदलापुर ने मुख्य अतिथि के बदलापुर महोत्सव में आगमन पर उनका आभार व्यक्त किया। राज्यमंत्री ने महोत्सव में सभी मंडपों में जाकर जोड़ों को व्यक्तिगत रूप से भी आशीर्वाद दिया। महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए, जहाँ योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण भी किया गया। इस अवसर पर विधायक बदलापुर और एमएलसी बृजेश सिह प्रिन्सू के द्वारा 20 ट्राइसाइकिल, 02 व्हील चेयर, 04 हियरिंग एड, 02 र्स्माट कैन, 05 एमआर किट, 02 वैशाखी का वितरण दिव्यांगजन में किया गया।

Jaunpur News Badlapur Festival inaugurated with great pomp, 686 couples tied the knot


यह भी पढ़ें | Bareilly News: क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड सुपीरियर इण्डस्ट्रीज में एसटीपी निर्माण नहीं होने पर सील कार्यवाही करें : अविनाश सिंह

आमंत्रित कलाकारों ने दी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां

सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय एवं आमंत्रित कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही आज नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने बदलापुर महोत्सव में प्रतिभाग किया। 

Jaunpur News Badlapur Festival inaugurated with great pomp, 686 couples tied the knot

36 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास 

इस अवसर पर उन्होंने लगभग 36 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में पेयजल आपूर्ति, इंटरलॉकिंग मार्ग, ओपन जिम, पुस्तकालय, पार्क व मूर्ति स्थापन, सीवरेज, जल निकासी, नाला निर्माण और सीसी रोड निर्माण जैसे जनसुविधा से जुड़े कार्य शामिल हैं। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से क्षेत्र की आधारभूत संरचना मजबूत होगी और आम जनता को बेहतर नागरिक सुविधाएं प्राप्त होंगी। 


जनभावनाओं, सामाजिक एकता और विकास का संगम है यह उत्सव : एके शर्मा

बदलापुर महोत्सव के मंच से प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि जनभावनाओं, सामाजिक एकता और विकास का संगम है। उन्होंने कहा कि जौनपुर सदियों से संस्कृति, शिक्षा और समाज सेवा की धरती रही है, और आज यह महोत्सव उसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।उन्होंने कहा कि महोत्सव केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह बताता है कि जनता की एकजुटता और प्रशासन की प्रतिबद्धता मिलकर क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई दे सकती है।


जौनपुर जनपद का हर क्षेत्र अब तेजी से बदल रहा

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के सम्मान से जुड़ी सामाजिक पहल है। इस योजना के माध्यम से सरकार न केवल आर्थिक सहयोग कर रही है, बल्कि समानता और सामाजिक सद्भाव का संदेश भी दे। प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर जनपद, हर नगर और हर गांव विकास और स्वावलंबन का मॉडल बने। उन्होंने कहा कि जौनपुर जनपद का हर क्षेत्र अब तेजी से बदल रहा है — सड़क, पानी, बिजली, स्वच्छता और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं पर निरंतर कार्य हो रहे हैं।


समाज में सकारात्मकता, एकता और उत्साह का संचार

उन्होंने कहा कि बदलापुर महोत्सव जैसी पहले सांस्कृतिक गौरव और विकास की भावना को एक साथ जोड़ती हैं। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मकता, एकता और उत्साह का संचार करते हैं। कार्यक्रम में पूर्व गृह राज्यमंत्री श्री कृपाशंकर सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह, महामंत्री सुनील मिश्र, ब्लॉक प्रमुख श्रवण कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री ध्रुव खाड़िया सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें