BREAKING

Bareilly News: क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड सुपीरियर इण्डस्ट्रीज में एसटीपी निर्माण नहीं होने पर सील कार्यवाही करें : अविनाश सिंह

Bareilly News Regional Officer Pollution Board should take sealing action if STP is not constructed in Superior Industries Avinash Singh

नकटिया व किला नदी में सीधे सीवेज प्रवाहित करने वाले आवासीय भवनों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें...

निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा 

बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड एवं नगर निगम बरेली को निर्देश दिये गये कि क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड एवं नगर निगम बरेली को निर्देश दिये गये कि सुपीरियर इण्डस्ट्रीज द्वारा यदि 03 दिन के अन्दर एसटीपी निर्माण हेतु कार्यवाही नहीं की जाती है तो सुपीरियर इण्डस्ट्रीज को सील कराने हेतु वैद्यानिक कार्यवाही अमल लाने हेतु वैद्यानिक कार्यवाही अमल में लाई जाए। साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये कि नकटिया व किला नदी में सीधे सीवेज प्रवाहित करने वाले आवासीय भवनों के विरूद्ध कठोर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में जिलाधिकारी ने अविनाश सिंह ने सर्वप्रथम जिला पर्यावरण समिति की बैठक की और निर्देश दिये कि समस्त अस्पतालों एवं जैव चिकित्सा अपशिष्ट एकत्र करने वाली एजेंसियों के वाहनो की लॉग बुक तैयार करायें तथा अस्पतालों जैव चिकित्सा अपशिष्ट एकत्र करने वाले स्थान पर सीसीटीवी लगवाया जायें तथा नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, प्रदूषण बोर्ड, सभी अस्पतालों के प्रतिनिधि के साथ एक बैठक कर जैव चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण, सेग्रीगेशन आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया जाये। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये कि नकटिया व किला नदी में सीधे सीवेज प्रवाहित करने वाले आवासीय भवनों के विरूद्ध कठोर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। 

अधिशासी अभियंता शहरी व ग्रामीण को निर्देश किया गया कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाले नालों का सही प्रकार से चिन्हीकरण व उनके एसटीपी से टैगिंग किये जाने की स्थिति से अवगत कराया जायें। नगर निगम द्वारा प्लास्टिक यूज को कम करने हेतु कपड़े के थैलों हेतु ऑटोमेटिक मशीन लगायी जायें। उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जनपद में पराली जलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने की कार्यवाही की जायें। पुलिस अधीक्षक यातायात व संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये गये कि वे गन्ना ट्रालियों/ट्रकों के पीछे रिफ्लेक्टर लाइटों को लगवाने हेतु अभियान चलाया जायें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि आवारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर बेल्ट लगवाने की कार्यवाही 10 दिन के अन्दर पूर्ण करें। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: कुश्ती प्रतियोगिता में गाजीपुर ने मारी बाजी, जौनपुर उपविजेता

सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिये गये कि अवैध रूप संचालित डग्गामार डबल डेकर बसों/अवैध लोडिंग के विरुद्ध आवश्यक कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा स्कूल के बाहर वाहनों की फिटनेस आदि प्रत्रत्र चौक किये जाये। क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण बोर्ड एवं नगर निगम बरेली को निर्देश दिये गये कि सुपीरियर इण्डस्ट्रीज द्वारा यदि 03 दिन के अन्दर एस टी पी  निर्माण हेतु कार्यवाही नहीं की जाती है तो सुपीरियर इण्डस्ट्रीज को सील कराने हेतु वैद्यानिक कार्यवाही अमल लायी जायें। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में निर्देश दिये गये कि वर्ष 2025 वृक्षारोपण लक्ष्यों का सभी विभागों द्वारा सफलतापूर्वक शतप्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की गयी है। इस सम्बन्ध में समस्त विभागों को निर्देशित किया गया नामित किये गये सभी सत्यापन अधिकारी वृक्षारोपण की अन्तर्विभागीय क्रॉस चेकिंग रिपोर्ट 10 दिन के अन्दर प्रभागीय वनाधिकारी बरेली को प्रेषित करें। 

इसके अतिरिक्त सभी उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी ग्राम पंचायतों में ग्रीन चौपाल का आयोजन निर्धारित दिवस में सुनिश्चित कराये। जिला गंगा समिति की बैठक में अधिशासी अभियंता उ०प्र० जल निगम नगरीय/ शहरी को निर्देश दिये गये कि नगर के सीवेज सिस्टम को बेहतर करने के लिए नालों का चिन्हीकरण, टैपिंग व एस०टी०पी० निर्माण के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही सूचना आगामी बैठक से पूर्व प्रेषित की जाये। समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकायों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने निकाय क्षेत्रों में प्रवाहित होने वाले नालों का सही-सही चिन्हांकन कर सूचना प्रभागीय वनाधिकारी को प्रेषित करें। उपायुक्त श्रम एवं रोजगार को निर्देश दिये गये कि अरिल नदी के जीर्णोद्धार हेतु एक कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें। 

कार्तिक पूर्णिमा को जनपद में लगने वाले सभी मेला स्थलों पर स्वच्छता व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने एवं प्लास्टिक व नॉन बायो डिग्रेबल वस्तुएं नदी में न प्रवाहित हो इस सम्बन्ध में सभी मेला कमेटियां आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी, उप कृषि निदेशक, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, क्षेत्रीय अधिकारी उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जिला उद्यान अधिकारी, पर्यावरण अभियंता नगर निगम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम व नगर पालिका/पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें