BREAKING

Jaunpur News: खुरपका, मुंहपका से अब तक 5 मवेशियों की मौत

Jaunpur News: खुरपका, मुंहपका से अब तक 5 मवेशियों की मौत

दर्जनों बेजुबान जद में

शिवशंकर दुबे @ नया सवेरा 

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में खुरपका, मुंहपका का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। 4 दिनों के भीतर जहां 5 मवेशी दम तोड़ चुके हैं, वहीं रोग की जद में आये दर्जनों बेजुबान जीवन मौत से संघर्ष कर रहे हैं। पशुपालकों का आरोप है कि पशु चिकित्सक सभी दवाएं बाहर की लिख रहे हैं। अपने पास से कुछ दवाएं इंजेक्शन देकर हजार से दो हजार रुपए भी ऐंठ ले रहे हैं। रोग की जद में आकर 29 अक्टूबर को सौरइयां गांव निवासी हरिनाथ दूबे की एक गाय और पड़िया ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. ब्रूनो को केरलीयम पुरस्कार मिलना गौरव की बात : शिवेंद्र प्रताप सिंह

 इसी तरह कानामऊ गांव निवासी लालता चौधरी की एक भैंस और पड़िया काल के गाल में समा गई। सोमवार को पूर्व प्रधान रामजी यादव की एक गाय की भी मौत हो गई। इसके अलावा गांव के जीतू यादव के तीन मवेशी रोग की जद में हैं। बगल गांव कानामऊ के फूलचंद यादव और नंदलाल बघेल के दो-दो मवेशी, शेरापट्टी गांव के लालजी यादव और सुरेंद्र यादव के तीन मवेशी, त्रिकौलिया गांव के अचल पाल और राजनाथ यादव के दो-दो मवेशी, ओमप्रकाश दूबे की एक गाय खुरपका मुंहपका की चपेट में हैं। इसके अलावा कई गांवों में दर्जनों मवेशी रोग की चपेट में हैं। लगातार बढ़ते जा रहे रोग से पशुपालक भयभीत हैं।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें