Jaunpur News: उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. ब्रूनो को केरलीयम पुरस्कार मिलना गौरव की बात : शिवेंद्र प्रताप सिंह
डॉ. ब्रूनो डोमिनिक नाजरेथ को केरलीयम पुरस्कार से किया गया सम्मानित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। डॉ. ब्रूनो डोमिनिक नाजरेथ प्रधानाचार्य उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल जौनपुर को केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी से शैक्षणिक नेतृत्व उत्कृष्टता के लिए केरलीयम पुरस्कार प्रदान किया गया। तिरुअनंतपुरम में केरल राज्य की स्थापना दिवस 1 नवंबर समारोह के अवसर पर विधायक एबी सतीश, विधायक सीके हरीन्द्रन, पूर्व विधायक एडवोकेट शरत चंद्र प्रसाद और सामाजिक कार्यकर्ता पूवच्चल सुधीर ने अपने वक्तव्य द्वारा समाज का मार्गदर्शन किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नरकटाफोक में आरोपी की अचल संपत्ति न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने की कुर्क
प्रधानाचार्य डॉ. ब्रूनो डोमिनिक नाजरेथ को केरलीयम पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर विद्यालय के प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि प्रधानाचार्य डॉ. नाजरेथ बहुत ही विद्वान व्यक्ति हैं। उनकी कर्मठता, ईमानदारी और अपने कार्यों के प्रति डेडिकेशन की वजह से पूर्वांचल ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और देश में उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल जौनपुर की अपनी एक पहचान बनी है। श्री सिंह ने कहा कि उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. नाजरेथ को उनके राज्य केरल के शिक्षा मंत्री द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने के उपलक्ष्य में केरलीयम पुरस्कार मिलना कॉलेज परिवार के लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रधानाचार्य डॉ. नाजरेथ के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

