BREAKING

Bareilly News: एनसीसी के आदर्शों से प्रेरित हुए कैडेट्स

इनवर्टिस विश्वविद्यालय में मनाया गया 78वां एनसीसी दिवस 

नया सवेरा नेटवर्क

बरेली। इनवर्टिस विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति तथा बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम एवं कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम के दिशा-निर्देशों में 21 यूपीबीएन एनसीसी कैडेट्स ने 78वां एनसीसी दिवस बहुत ही उत्साह के साथ मनाया। इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय कैडेट कोर के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करके हुई। कैडेट्स ने एनसीसी की यूनिफार्म में व्यवस्थित रूप में परेड की, देशभक्ति के गीत गाए और एनसीसी के आदर्शों पर आधारित विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में सभी कैडेट्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इससे कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोग देश-प्रेम की भावना से भर उठे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सीडा परिसर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

यह कार्यक्रम काफी प्रेरणादायी साबित हुआ, जिसने कैडेट्स में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यों ने एनसीसी द्वारा युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व एवं राष्ट्रभक्ति के विकास में निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाईडीएस आर्या, कुलसचिव संतोष कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं सीटीओ डॉ. राघवेंद्र रस्तोगी, पीआई जितेंद्र कुमार शर्मा, सभी विभागों के संकाय अध्यक्ष समेत शिक्षकगण और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें