BREAKING

Mumbai News: भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ, दर्जनों स्कूलों के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। मझगांव स्थित सेंट मैरी हाई स्कूल (एसएससी) में गुरुवार को 53वीं E एवं F साउथ वार्ड विज्ञान प्रदर्शनी 2025-26 का शुभारंभ हुआ। दक्षिण विभाग की यह प्रमुख शैक्षणिक प्रदर्शनी नवाचार, STEM शिक्षा और आत्मनिर्भर भारत की थीम पर आधारित थी। विद्यालय बैंड की आकर्षक प्रस्तुति और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि दक्षिण विभाग के शिक्षण निरीक्षक डॉ. वैशाली वीर ने वार्ड ध्वज फहराकर किया।

इस मौके पर दक्षिण विभाग के शिक्षण निरीक्षक डॉ. वैशाली वीर ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने का माध्यम है। बच्चे हमारी जनसंख्या का 20 प्रतिशत हैं, लेकिन वे हमारे भविष्य का 100 प्रतिशत हैं। उन्‍होंने STEM शिक्षा को विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत का आधार बताते हुए स्कूलों में नवाचार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें | Bareilly News: एनसीसी के आदर्शों से प्रेरित हुए कैडेट्स 

विशिष्ट अतिथि डॉ. ललिता दरेश्वर ने छात्रों को ‘जिज्ञासा, कल्पना और दृढ़ता’ को जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी। उन्होंने थॉमस एडिसन और सर सी.वी. रमण के उदाहरण देते हुए कहा कि दुनिया के महान वैज्ञानिक वहीं बनते हैं जहाँ बच्चों को सोचने, प्रयोग करने और प्रश्न पूछने की आज़ादी मिलती है। विज्ञान प्रदर्शनी में 55 से अधिक विद्यालयों ने भाग लिया, जिनके छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, एआई, रोबोटिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजास्टर मैनेजमेंट, कृषि में तकनीक, जल संरक्षण और डिजिटल सॉल्यूशंस जैसे विषयों पर नवोन्मेषी मॉडल प्रस्तुत किए।

मैनेजर फ्र. योहान अल्फोंसो एस.जे. ने कहा कि यह प्रदर्शनी सिर्फ मॉडल दिखाने का मंच नहीं, बल्कि छात्रों में क्रिटिकल थिंकिंग, समस्या समाधान और वास्तविक जीवन के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का अवसर है। समारोह के दौरान प्रमुख अतिथियों, संयोजकों, सेवानिवृत्त प्राचार्यों और एसएससी टॉपर्स को सम्मानित किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सभी मॉडलों का मूल्यांकन शुरू हो गया। दूसरे दिन विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ मॉडलों की घोषणा की जाएगी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें