Jaunpur News: सीडा परिसर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा आज सीडा परिसर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नार्थ ब्लॉक में निर्माणाधीन रोड संख्या 3 एवं 4 की प्रगति का विस्तृत अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सड़़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण हो सकें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पीएम कुसुम योजना से मिलेंगे सोलर पंप, ऑनलाइन करना होगा आवेदन
उन्होंने नार्थ ब्लॉक में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य को समय से पूरा करने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हाईमास्ट लाइटों के खंभों पर सांकेतिक चिन्ह लगाने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने रोड संख्या 2 एवं 3 स्थित पार्क में निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल एवं इंटरलॉकिंग कार्य की भी समीक्षा की तथा इसे समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, स्थानीय अभियंता आकाश कुमार यादव, जय कुमार सिंह सहित उद्यमीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |


