BREAKING

Mumbai News: नितिन गुप्ता को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए राष्ट्रीय अध्यक्ष

Mumbai News Nitin Gupta gets new responsibility, made national president

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। मायानगरी मुंबई में पिछले तीन दशकों से सामाजिक एवं जनोन्मुखी कार्यों में पूरी शिद्दत से जुटे हुए नितिन गुप्ता को उनकी सक्रियता तथा व्यापक जनाधार को मद्देनजर रखते हुए ऑल इंडिया यूथ आर्गनाइजेशन कमेटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दिल्ली में हुई संस्था की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में युवा समाजसेवी नितिन गुप्ता को यह अहम जिम्मेदारी सर्वानुमति से सौंपी गई। 

यह भी पढ़ें | Poetry: मन में तप का दीप जलाओ

गौरतलब हो कि नितिन गुप्ता भाजपा कामगार मोर्चा के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष होने के साथ ही कामगार आघाड़ी और भाजपा चित्रपट कामगार आघाड़ी के मुंबई प्रभारी भी हैं। उनके प्रयासों से संगठित उक्त दोनों कामगार संगठनों ने पिछले लोकसभा तथा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा का जनाधार बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।

सर्व-समाज के बीच व्यापक जनाधार

बता दें कि नितिन गुप्ता और फहीम खान का इस राष्ट्र व्यापी संस्था के गठन में अहम योगदान रहा है। नितिन गुप्ता का उनके जनसेवी कार्यों के बलबूते वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र में सर्व-समाज के बीच व्यापक जनाधार है और वे आगामी बीएमसी चुनाव लड़ने की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। अपनी नियुक्ति के लिए नितिन गुप्ता ने संस्था के शीर्ष पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा जताया है कि इस बार बीएमसी चुनाव में भाजपा उन्हें वर्सोवा विधानसभा से चुनाव में अवश्य उम्मीदवार बनाएगी, और वे निर्वाचित होकर मनपा सदन में पहुंच कर वार्ड की जनता की उम्मीदों की कसौटियों पर खरे उतरने का पुरजोर प्रयास करेंगे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें