Mumbai News: कोंकण रेलवे और ज्ञान प्रबोधिनी मंडल, गोवा के बीच हिंदी संवर्धन के लिए MOU
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं ज्ञान प्रबोधिनी मंडल द्वारा संचालित श्री मल्लिकार्जुन एवं श्री चेतन मंजु देसाई महाविद्यालय, काणकोण (गोवा) के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समारोह कोंकण रेलवे के अधिकारी विश्रामगृह, मडगांव सभागार में प्रातः 10 बजे, कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सन्तोष कुमार झा तथा ज्ञान प्रबोधिनी मंडल के अध्यक्ष चेतन मंजु देसाई की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार को दिया जाएगा बढ़ावा
ज्ञान प्रबोधिनी मंडल की ओर से डॉ. रूपा चारी, उप प्राचार्या एवं विभागाध्यक्ष (हिंदी विभाग) तथा कोंकण रेलवे की ओर से श्रीमती आशा शेट्टी, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (कारवार), श्री सदानंद चितले, सहायक उप महाप्रबंधक (राजभाषा) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: नितिन गुप्ता को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए राष्ट्रीय अध्यक्ष
समझौता ज्ञापन के माध्यम से हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कार्यशालाओं, संगोष्ठियों, शैक्षणिक भ्रमणों एवं अन्य संयुक्त शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन को बढ़ावा दिया जाएगा। इस पहल से कोंकण रेलवे एवं महाविद्यालय के बीच शैक्षणिक सहयोग और राजभाषा हिंदी के प्रगतिशील उपयोग को नई दिशा मिलेगी।

