BREAKING

Mumbai News: कोंकण रेलवे और ज्ञान प्रबोधिनी मंडल, गोवा के बीच हिंदी संवर्धन के लिए MOU

Mumbai News MOU for Hindi promotion between Konkan Railways and Gyan Prabodhini Mandal, Goa

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड एवं ज्ञान प्रबोधिनी मंडल द्वारा संचालित श्री मल्लिकार्जुन एवं श्री चेतन मंजु देसाई महाविद्यालय, काणकोण (गोवा) के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समारोह कोंकण रेलवे के अधिकारी विश्रामगृह, मडगांव सभागार में प्रातः 10 बजे, कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सन्तोष कुमार झा तथा ज्ञान प्रबोधिनी मंडल के अध्यक्ष चेतन मंजु देसाई की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार को दिया जाएगा बढ़ावा

ज्ञान प्रबोधिनी मंडल की ओर से डॉ. रूपा चारी, उप प्राचार्या एवं विभागाध्यक्ष (हिंदी विभाग) तथा कोंकण रेलवे की ओर से श्रीमती आशा शेट्टी, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (कारवार), श्री सदानंद चितले, सहायक उप महाप्रबंधक (राजभाषा) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: नितिन गुप्ता को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए राष्ट्रीय अध्यक्ष

समझौता ज्ञापन के माध्यम से हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कार्यशालाओं, संगोष्ठियों, शैक्षणिक भ्रमणों एवं अन्य संयुक्त शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन को बढ़ावा दिया जाएगा। इस पहल से कोंकण रेलवे एवं महाविद्यालय के बीच शैक्षणिक सहयोग और राजभाषा हिंदी के प्रगतिशील उपयोग को नई दिशा मिलेगी।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें