BREAKING

Jaunpur News: बारातियों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत, तीन घायल

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के मुफ़्तीगंज बाज़ार के पास बीती रात बड़ा हादसा हो गया। वाराणसी से आ रही बारातियों से भरी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बदमाशों ने युवक को मारी गोली, तीन गिरफ्तार

इस दुर्घटना में वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के निवासी 45 वर्षीय बबलू सोनकर  35 वर्षीय श्यामलाल सोनकर और 45 वर्षीय राजू सोनकर की मौके पर ही मौत हो गई।  कार में सवार तीन अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस की मदद से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। देर रात अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की चिकित्सा व्यवस्था की निगरानी करते रहे। इस हादसे से खुशियों का माहौल गम में तब्दील हो गया।

विज्ञापन


LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें