Jaunpur News: योजना के प्रचार प्रसार को और बढ़ाए, ताकि बेरोजगारों को मिले नौकरी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद में संचालित विभिन्न औद्योगिक विकास योजनाओं से संबंधित प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों, स्वीकृत मामलों तथा लाभार्थियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि योजना के प्रचार-प्रसार को और बढ़ाया जाए, जिससे अधिकाधिक युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बारातियों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत, तीन घायल
जिलाधिकारी द्वारा एमओयू के नए लक्ष्य से संबंधित प्रगति रिपोर्ट भी ली गई तथा संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सीडा परिसर की स्वच्छता, व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन एवं परिसर के समग्र रख-रखाव को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने को कहा, ताकि उद्यमियों एवं आगंतुकों के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उद्योगों से संबंधित लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए तथा औद्योगिक इकाइयों को आवश्यक सहयोग एवं सुविधाएं सहजता से उपलब्ध कराई जाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू- राजस्व अजय अंबष्ट, उपायुक्त उद्योग संदीप कुमार, जय प्रकाश सहायक आयुक्त उद्योग,उद्यमी मित्र भानू प्रकाश दूबे, उद्यमी गण ,बैंकिंग संस्थानों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


