Jaunpur News: बदमाशों ने युवक को मारी गोली, तीन गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के मुजार गांव में बदमाशों ने युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और कुछ ही घंटों के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त गांव में देर रात धीरज को राजा पासी और उसके साथियों ने गोली मार दी। हालत नाजुक होने पर पहले जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया। परिवारजन की तहरीर पर राजा पासी सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बदमाशों ने युवक को मारी गोली, तीन गिरफ्तार
घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने तीन टीमें बनाईं। इन टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर कोठारी मोड़ के पास से राजा पासी उर्फ रोहित सरोज, शिवा गौतम और रोहित गौतम को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 32 बोर का देशी रिवॉल्वर, कारतूस का खोखा और तीन मोबाइल फोन बरामद किया।
एएसपी ग्रामीण ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर को घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं।
![]() |
| विज्ञापन |

