BREAKING

Jaunpur News: क्षमता बृद्धि कर नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने से ग्रामीणों में खुशी

Jaunpur News Villagers happy with the installation of a new transformer by increasing the capacity
नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। कपसियां गांव के यादव बस्ती में एक माह के भीतर कई बार ट्रांसफार्मर जल जाने से परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायक शाहगंज रमेश सिंह से किया था। विधायक के प्रयास से गांव में शनिवार को क्षमता बृद्धि कर नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। गांव निवासी एडवोकेट प्रदीप यादव ने बताया कि बस्ती में पहले 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। 

Jaunpur News Villagers happy with the installation of a new transformer by increasing the capacity

जिसमें छह दर्जन से अधिक कनेक्शनधारी है। लोड अधिक होने के कारण गर्मी के मौसम में अक्सर जल जाता था। इसकी क्षमता बढ़ाने को लेकर लगातार विद्युत विभाग में शिकायत की गई। लेकिन परिणाम शून्य रहा। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विधायक से किया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेकर  विधुत विभाग को आवश्यक जांच पड़ताल कर गांव में 100 केवीए का  ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया था। गांव के राहुल यादव बीबीसी, शशांक तिवारी, सत्यप्रकाश, राधेश्याम यादव,रामनयन, लक्ष्मी शंकर, जवाहर लाल आदि ने खुशी जाहिर की है।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें